ऑल इंडिया विमेंस रिवर राफ्टिंग एक्सपेडिशन टीम का पटना पहुंचने पर भव्य स्वागत

पटना, 3 दिसंबर . ऑल इंडिया विमेंस रिवर राफ्टिंग एक्सपेडिशन टीम का मंगलवार को पटना पहुंचने पर गंगा के एनआईटी घाट पर भव्य स्वागत किया गया. इस टीम की यात्रा दो नवंबर को देव प्रयाग से शुरू हुई है. इनकी यात्रा 24 दिसंबर को गंगा सागर पहुंचने पर समाप्त होगी.

ऑल इंडिया विमेंस रिवर राफ्टिंग एक्सपेडिशन टीम का स्वागत करते हुए पटना के एडीएम रविंद्र कुमार दिवाकर ने कहा कि यह यात्रा 2 नवंबर को देव प्रयाग से शुरू हुई और मंगलवार को पटना पहुंची. 2,500 किलोमीटर की यह यात्रा 1,200 किलोमीटर पूरी हो चुकी है. इस टीम में 20 महिलाएं हैं.

उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण और गंगा के निर्मल जलधारा का लक्ष्य रखते हुए इस यात्रा की शुरुआत की गई है. इस यात्रा में उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी. पटना जिला प्रशासन टीम की ओर से सभी का स्वागत किया गया. पटना जिला प्रशासन इनकी सफल यात्रा की कामना करता है. 20 सदस्यीय महिला राफ्टिंग सदस्यीय टीम का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर प्रिया मीणा कर रही हैं.

नमामि गंगे के उप महानिदेशक नलिन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अब तक का यह सफर काफी अच्छा और काफी सफल रहा है. 2 नवंबर को इस अभियान की शुरुआत हुई थी और 4 नवंबर को गंगा उत्सव हरिद्वार में इनका फ्लैग ऑफ किया गया, तब से यह यात्रा निरंतर चल रही है.

उन्होंने कहा, “हर जगह से हम लोगों को मैसेज आ रहा है कि बहुत अच्छा संदेश जा रहा है. यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल हो रहा है. हमें उम्मीद है कि आगे हम लोग गंगा सागर तक पहुंचेंगे. इस पूरे अभियान की सफलता और सार्थकता को पूर्ण करेंगे.”

इस टीम का स्वागत करने पहुंची लोक गायिका नीतू नवगीत ने कहा कि बेटियों का हौसला देखने योग्य है. नारी सशक्तिकरण का यह उत्कृष्ट कदम है. उन्होंने लोकगीत गाकर गंगा स्वच्छता का संदेश भी दिया.

एमएनपी/एबीएम