पश्चिम बंगाल : विवेकानंद जयंती पर बैरकपुर में भव्य रैली का आयोजन

कोलकाता, जनवरी . स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती और पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में ‘रामकृष्ण विवेकानंद मिशन’ के 50 साल पूरे होने पर रविवार को स्कूल द्वारा रैली निकाली गई.

विवेकानंद की जयंती मनाने के लिए बैरकपुर रामकृष्ण मिशन के सामने एक रंगारंग जुलूस का आयोजन आयोजन हुआ, जिसमें छात्र शामिल हुए. सुबह 11 बजे बैरकपुर रामकृष्ण मिशन से यह जुलूस निकाला जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हुए. सभी स्वामी विवेकानंद की वेशभूषा में थे.

अध्यापिका अनुराधा दत्ता ने को बताया, “विवेकानंद की जयंती और रामकृष्ण विवेकानंद मिशन के 50 साल पूरे होने पर हम लोगों ने आयोजन किया. हम आज बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं. आज निकाली गई रैली में शामिल होने वाले सभी छात्र और अध्यापक काफी सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं. इस पल का हम आनंद ले रहे हैं. रैली में 200 बच्चों ने भाग लिया है और सभी स्वामी विवेकानंद की वेशभूषा पहनकर जा रहे हैं, क्योंकि वह हमारी प्रेरणा हैं. सभी युवाओं को उनके बताए गए रास्तों पर आगे बढ़ना चाहिए.”

रैली में शामिल विवेकानंद के एक अनुयायी ने बताया, “हमने स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती पर रैली निकाली है. हम सभी उनके अनुयायी हैं. हम सबसे निवेदन करते हैं कि विवेकानंद के आदर्श और मूल्यों को समाज के सभी लोग अपने जीवन में उतारें. रैली में सिर्फ बच्चे ही शामिल नहीं हुए हैं. इसमें अध्यापक और संत, स्वामी विवेकानंद को मानने वाले सभी अनुयायी हिस्सा ले रहे हैं. हम सभी विवेकानंद की जयंती के साथ-साथ रामकृष्ण विवेकानंद मिशन के 50 साल पूरे होने का उत्सव भी मना रहे हैं. सभी बहुत खुश हैं.”

एससीएच/एकेजे