मध्‍य प्रदेश: विदिशा में सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ

विदिशा/New Delhi, 30 अक्‍टूबर . खेल भावना और ग्रामीण प्रतिभा के उत्सव ‘सांसद खेल महोत्सव–2025’ का Thursday को मध्‍य प्रदेश में विदिशा जिला खेल परिसर में भव्य शुभारंभ हुआ. Union Minister शिवराज सिंह चौहान की पहल पर आयोजित इस महोत्सव का आगाज जनउत्साह और जोश के माहौल में हुआ.

इस अवसर पर India के पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव, Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय खेल एवं युवा मामले मंत्री मनसुख मांडविया, राज्य Government के मंत्री, सांसद, विधायक और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व खिलाड़ी उपस्थित रहे.

कार्यक्रम का शुभारंभ आकर्षक झांकियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ. अतिथियों ने सुसज्जित वाहन में सवार होकर लोगों का अभिवादन किया. समारोह में संसदीय क्षेत्र के साथ ही प्रदेश और देश का नाम रोशन करने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान किया गया. वहीं, आदिवासी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति ने पूरे माहौल को रंगीन बना दिया.

केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने Bhopal से वर्चुअल रूप में कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में देशभर में खेलों को गांव-गांव तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है और विदिशा का सांसद खेल महोत्सव इस दिशा में प्रेरक कदम है. उन्होंने कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक संस्कृति है. इसमें कोई हारता नहीं, या तो जीतता है या सीखता है.

मांडविया ने घोषणा की कि Madhya Pradesh में खेलों को बढ़ावा देने के लिए विदिशा में एक अत्याधुनिक एथलेटिक सेंटर बनाया जाएगा. साथ ही, हर साल ‘खेलो इंडिया’ के तहत परंपरागत खेलों के आयोजन के लिए Madhya Pradesh को चुने जाने की घोषणा भी की.

कपिल देव ने युवाओं को खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि इतना ज्यादा पैशन और जोश है खेलों के बारे में कि आज देश तेजी से खेलों की दिशा में आगे बढ़ रहा है. छोटे शहरों से निकलने वाले खिलाड़ी India का भविष्य हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से देश में नई खेल क्रांति का आधार बनेगा. कपिल देव ने बच्चों के माता-पिता से कहा कि वे अपने बच्चों को खेलने के लिए प्रोत्साहित करें, क्योंकि यही भविष्य के स्वर्ण पदक विजेताओं को जन्म देगा.

इस अवसर पर Union Minister शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, ऊर्जा और एकता का भाव पैदा करते हैं. उन्होंने बताया कि इस महोत्सव के तहत पंचायत, विधानसभा और संसदीय स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जिनमें 37 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है. उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट शुरू किया, क्योंकि शरीर स्वस्थ रहेगा तो जीवन भी सफल होगा. खेल ही सबसे बड़ा ध्यान और आनंद का माध्यम है.

शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय खेल मंत्री और Chief Minister से आग्रह किया कि विदिशा में विश्वस्तरीय स्टेडियम और एस्ट्रो टर्फ मैदान की स्थापना की जाए. उन्होंने विदिशा क्षेत्र के विकास को लेकर सड़क, सिंचाई और नगर निगम से जुड़ी कई मांगें भी मंच से रखीं.

Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने मंच पर ही सभी प्रस्तावों को स्वीकृति देते हुए कहा कि विदिशा में एथलेटिक सेंटर को भव्य स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा. उन्होंने विदिशा को एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक नगरी बताते हुए नगर निगम का दर्जा देने की भी घोषणा की. साथ ही नई सड़कों, सिंचाई परियोजनाओं और अन्य विकास कार्यों की मंजूरी भी प्रदान की.

एएसएच/डीकेपी