![]()
Patna, 29 अक्टूबर . बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पीएम मोदी के खिलाफ राहुल गांधी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और महागठबंधन के घोषणापत्र को निरर्थक बताया है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी डिप्रेशन में हैं. जब कोई नेता डिप्रेशन में होता है तो ऐसी ही भाषा बोलता है. राहुल गांधी को शीशे के सामने जाकर यह सोचना चाहिए कि उन्होंने क्या बोला है. आस्था का महापर्व छठ का जिस तरह से उन्होंने अपमान किया है, बिहार की जनता उनको कभी माफ नहीं करेगी.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन द्वारा घोषणापत्र जारी करने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि यह घोषणापत्र जुमलेबाजी के अलावा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि यह घोषणापत्र हवा हवाई और केवल जुमलेबाजी है. मरता क्या नहीं करता, इसलिए उन्होंने इस घोषणापत्र को अपना अंतिम साधन बनाने का काम किया, लेकिन बिहार की जनता सबकुछ समझ रही है. वह मतदान के दिन अपना फैसला सुना देगी.
इससे पहले राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के इस बयान पर कि राजद नेता तेजस्वी यादव को ‘जननायक’ बनने में समय लगेगा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव को उनकी अपनी पार्टी के लोग ही सलाह दे रहे हैं. राजशाही का युग, जहां राजा का बेटा ही अगला राजा बनता था, अब समय बीत चुका है. लोकतंत्र में नेतृत्व विरासत में नहीं मिलता.
पप्पू यादव को लेकर उन्होंने कहा कि पप्पू यादव अल्पसंख्यक भाई-बहनों के वोटों की रक्षा के लिए ही कांग्रेस का दामन थामे हुए हैं. वरना जिस तरह कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया है, उससे तो कोई छोटा नेता भी कब का बाहर हो गया होता. सीमांचल और सीमावर्ती क्षेत्र के नेता होने के नाते पप्पू यादव सिर्फ अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए ही कांग्रेस में बने हुए हैं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास हुआ है. Prime Minister मोदी ने विशेष पैकेज देकर बिहार की प्रगति सुनिश्चित की है. राज्य में महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ है और किसानों की समृद्धि बढ़ी है.
–
एमएस/डीकेपी