महागठबंधन सही समय पर मुख्यमंत्री का चेहरा करेगी घोषित: उदित राज

Patna, 9 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के बीच महागठबंधन में सीट बंटवारे और Chief Minister के चेहरे को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदित राज ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि Chief Minister का चेहरा घोषित करने की रणनीति महागठबंधन की अपनी है और इसे सही समय पर जनता के सामने रखा जाएगा.

उदित राज ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज कसते हुए कहा, “क्या भाजपा ने Rajasthan और Madhya Pradesh में Chief Minister का चेहरा पहले बताया था? हम सही समय पर सब कुछ स्पष्ट करेंगे.”

उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोलने वाले हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, “मांझी पहले अपनी दुर्गति बचाएं. वह दूसरों की नाव पर सवारी कर रहे हैं, कहीं उनकी नैया इस बार डूब न जाए. आरजेडी जनाधार वाली पार्टी है, जबकि मांझी हताश और मूर्छित हैं.”

कांग्रेस ने बिहार में नीतीश कुमार की Government के 20 सालों की उपलब्धियों पर सवाल उठाते हुए पत्र जारी किया, जिसमें इसमें भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था की विफलता, और शासन में खामियों जैसे कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. उदित राज ने कहा, “20 साल का समय बहुत लंबा होता है. अगर मान लें कि पुरानी Governmentों ने कुछ नहीं किया तो नीतीश Government ने इन 20 सालों में क्या हासिल किया? तेजस्वी यादव ने जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया है और नौकरी के वादे को भी पूरा करेंगे.”

उदित राज ने नीतीश Government पर पिछड़े वर्गों के प्रति उदासीनता का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने पहले शायद पिछड़े वर्गों पर उतना ध्यान नहीं दिया, लेकिन राहुल गांधी ने जो विजन और वादे दिए हैं, उनकी बराबरी एनडीए नहीं कर सकता. नीतीश कुमार ने पिछड़े वर्गों को कुछ नहीं दिया, सिर्फ उनके वोट लिए हैं.”

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और महागठबंधन की नीतियां सामाजिक न्याय और समावेशी विकास पर केंद्रित हैं.

उदित राज ने भाजपा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ‘वोट चोरी’ की राजनीति करती है. बिहार की जनता अब एनडीए की सच्चाई जान चुकी है और इस बार के विधानसभा चुनाव में उन्हें पूरी तरह खारिज करने का मन बना चुकी है.

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि महागठबंधन की एकजुटता और जनता का समर्थन बिहार में सत्ता परिवर्तन की गारंटी है. मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे महागठबंधन के पक्ष में मतदान करें और बिहार को विकास के पथ पर ले जाएं.

एकेएस/डीकेपी