तेजस्वी यादव के दावे पर महागठबंधन में दो फाड़, पप्पू यादव बोले- सरकारी नौकरी मुद्दा ही नहीं

Patna, 10 अक्टूबर . राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में ‘हर घर Governmentी नौकरी’ का वादा किया है, लेकिन इस घोषणा पर महागठबंधन में दो फाड़ नजर आ रहे हैं. कांग्रेस नेता और पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव का कहना है कि बिहार में Governmentी नौकरी का मुद्दा ही नहीं है.

Patna में मीडिया से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने राजद नेता तेजस्वी यादव के ‘हर घर में Governmentी नौकरी’ दिए जाने की घोषणा पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “यहां Governmentी नौकरी मुद्दा ही नहीं है. Governmentी नौकरी का मैटर नहीं है. तेजस्वी यादव का कहना यह है कि रोजगार देंगे. इसका संदर्भ Governmentी नौकरी से नहीं है.”

सिर्फ पप्पू यादव ही नहीं, बल्कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने भी तेजस्वी यादव के वादे का समर्थन नहीं किया है.

‘हर घर Governmentी नौकरी’ के सवाल पर अशोक गहलोत ने कहा, “थोड़ा इंतजार कीजिए. घोषणापत्र आने वाला है. उसमें सब कुछ साफ हो जाएगा.”

हालांकि, इस दौरान पत्रकारों ने अशोक गहलोत से सीधे पूछ लिया कि “मेनिफेस्टो से पहले तेजस्वी यादव घोषणा करते जा रहे हैं, पहले भी ऐलान किया, तो क्या महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है?”

जवाब में अशोक गहलोत ने कहा, “कुछ चीजें हैं जिन्हें हम हासिल करना चाहते हैं और हम दिखाना चाहते हैं कि Government बनने के बाद हम ये चीजें करेंगे, लेकिन आखिर में जब महागठबंधन का घोषणापत्र आएगा तो स्थिति साफ हो जाएगी.”

इससे पहले, तेजस्वी यादव ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि बिहार में Government बनते ही 20 दिनों के अंदर अधिनियम लाया जाएगा और अगले 20 महीनों में ‘हर घर में Governmentी नौकरी’ सुनिश्चित की जाएगी.

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “बिहार के हर परिवार में Governmentी नौकरी होगी. इससे हमारे साथ-साथ बिहार की जनता Government को चलाने का काम करेगी.”

अहम यह है कि तेजस्वी यादव ने कांग्रेस और अन्य दलों के साथ बिना घोषणापत्र के ही ‘हर घर Governmentी नौकरी’ का वादा किया. फिलहाल इस पर महागठबंधन के घटक दलों में ही मतभेद दिखाई पड़ने लगा है.

डीसीएच/वीसी