![]()
Patna, 4 नवंबर . बिहार में पहले चरण के चुनाव का प्रचार Tuesday को खत्म हो रहा है. उससे पहले सभी पार्टियों के नेता अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इसी कड़ी में Union Minister शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बिहार में फिर से एनडीए की Government बनेगी. उन्होंने कहा कि महागठबंधन का मतलब डर और एनडीए का मतलब भरोसा है.
Union Minister शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार की जनता एनडीए के साथ है और एनडीए अपनी सबसे बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रही है. महागठबंधन को भी पता चल गया है कि बिहार में इनकी सबसे बड़ी हार होने वाली है. बिहार की जनता इनकी सब सच्चाई जान गई और इनका साथ भी छोड़ दिया है.
महागठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह महागठबंधन नहीं, महाठगबंधन है. इनके आधे नेता जेल में हैं और आधे बेल पर बाहर हैं. लेकिन, जो बाहर हैं उनको ये भी नहीं पता कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. इन्हें पहले से ही पता है कि ये अपनी अब तक की सबसे बड़ी हार की ओर बढ़ रहे हैं.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कुछ लोग तो बिहार में आकर मछली पकड़ने लगते हैं तो कभी सड़क पर जलेबी बनाने लगते हैं. इनको यही नहीं पता कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. इन लोगों को सही जानकारी लेने के बाद ही चुनाव में आना चाहिए.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए Union Minister ने आगे कहा कि जब बिहार में इन लोगों की Government थी तो केवल जनता पर अत्याचार और विनाश देखने को मिल रहा था, लेकिन Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास हो रहा है. महागठबंधन प्रेसवार्ता करके कुछ भी बोल ले, लेकिन सबको विश्वास हो गया है कि बिहार में एनडीए की Government बनने वाली है.
उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन जनता को लुभाने के लिए लगातार झूठे वादे कर रही है और एनडीए पर आरोप लगाती है. लेकिन, जनता को आज भी बिहार का जंगल राज याद है, जिसमें जनता की समस्या सुनने वाला कोई नहीं था और ये लोग केवल अपने परिवार का विकास कर रहे थे. जनता के बारे में कभी भी इन लोगों ने कुछ नहीं सोचा था.
–
एसएके/पीएसके