![]()
गया, 24 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव को Chief Minister और मुकेश साहनी को उपChief Minister का उम्मीदवार बनाने पर गयाजी से भाजपा उम्मीदवार प्रेम कुमार ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को महागठबंधन गुमराह कर रही है.
गया से भाजपा उम्मीदवार प्रेम कुमार ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “बिहार को गुमराह नहीं किया जा सकता है और हाल के चुनावों में राज्य की जनता ने अपना संकल्प स्पष्ट रूप से दिखाया है. दूसरों की ओर से किए गए कुछ वादों और दावों के बावजूद, यह सपना साकार नहीं होगा. बिहार ने पिछले 15 वर्षों में तथाकथित ‘जंगल राज’ और उसके परिणामस्वरूप भय का माहौल देखा है.”
Prime Minister Narendra Modi के बिहार दौरे पर प्रेम कुमार ने कहा, “यह शुभ संकेत है, बिहार में फिर से एनडीए की Government बनने जा रही है. Prime Minister की सोच है ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास,’ और आज देश आगे चल रहा है. इससे बिहार का भी काफी विकास हो रहा है. बिहार में उत्साह का माहौल है.”
प्रेम कुमार ने कहा, “बिहार में ऐसे लोकप्रिय नेता हुए हैं जो हाशिए पर पड़े लोगों के कल्याण के लिए समर्पित रहे हैं, और उनमें से जन नायक कर्पूरी ठाकुर समाज के सबसे वंचितों के लिए किए गए अपने कार्यों के लिए जाने जाते हैं. उनके सम्मान में आयोजित आज का कार्यक्रम ऐसे नेताओं के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम की शुरुआत का प्रतीक है.”
उन्होंने कहा कि केंद्र Government ने बिहार को 14 लाख करोड़ रुपए से अधिक राशि दी है. आज बिहार में नेशनल हाइवे, हेल्थ, शिक्षा सहित हर सेक्टर में India Government मदद कर रही है. बिहार की जनता को आज भी याद है जब मनमोहन सिंह Prime Minister थे, वह कितनी राशि बिहार को देते थे.
भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि जिस तरह से बिहार में विकास हो रहा है, उसी के आधार पर बिहार की जनता फिर से एनडीए की Government बनाने जा रही है. महागठबंधन साफ होने जा रही है. जनता चाहती है कि बिहार में शांति और विकास रहे जो एनडीए की Government ही ला सकती है. बिहार के लोगों को अब कोई गुमराह नहीं कर सकता है.
–
एसएके/जीकेटी