बिहार में महागठबंधन सिर्फ विशेष समुदाय की करता है बात, जनता नहीं देगी मौका: नायब सिंह सैनी

Patna, 29 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनावों के चलते सियासी गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी ने कहा महागठबंधन के लोग एक विशेष समुदाय के लिए काम करते हैं. बिहार में फिर से एनडीए की Government बनने जा रही है.

Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैंने बिहार की जनता से बात की है, फिर से यहां एनडीए की Government बनने जा रही है. लोग एनडीए के साथ खड़े हैं. महागठबंधन का घोषणापत्र देखकर लगता है कि ये लोग एक विशेष समुदाय के लिए यहां हैं. ये लोग कभी बिहार के हर समुदाय के लिए बात नहीं करते हैं. ये लोग चुनाव प्रचार करते हैं और वोट मांगते हैं, तो इनकी बातों में एक विशेष समुदाय की बात दिखती है.”

उन्होंने कहा कि देश की जनता ने कांग्रेस और महागठबंधन को नकारती चली आ रही है. अब बिहार की जनता भी इनकी बातों में आने वाली नहीं है. जब भी ये लोग आते हैं, भ्रष्टाचार को बढ़ाते हैं. Prime Minister Narendra Modi पिछले 11 साल से बिहार को विकसित बिहार बनाने के लिए काम कर रहे हैं. Chief Minister नीतीश कुमार लगातार बिहार को मजबूत बना रहे हैं.

नायब सिंह सैनी ने कहा कि नीतीश कुमार के राज में बिहार सुरक्षित हो गया है और लगातार लोगों की समस्या दूर की जा रही है.

Haryana के Chief Minister ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के शासनकाल में बिहार में जंगलराज था. कोई आदमी दिन में भी बाहर नहीं निकल सकता था. लोग वह दौर अब वापस नहीं लाना चाहते हैं, इसलिए इन्हें जनता नकार रही है.

उन्होंने कहा कि आज भी अगर बिहार की जनता 2005 के पहले के समय को याद करती है तो डर जाती है. अब बिहार में न वह Government वापस आएगी न ही वह दौर वापस आने वाला है. उस समय बिहार का बजट भी कम था. जिस वजह से बिहार का विकास नहीं हो पा रहा था. इसमें भी जो बजट मिलता था, ये लोग अपने पास रख लेते थे.

Prime Minister Narendra Modi का संकल्प है कि India को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है और बिहार के लोग भी विकास चाहते हैं. इसलिए बिहार के लोग अब फिर से जंगलराज के साथ नहीं जाने वाले हैं.

एसएके/वीसी