![]()
jaipur, 24 अक्टूबर . Rajasthan भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने Friday को इंडिया गठबंधन और Rajasthan के पूर्व Chief Minister अशोक गहलोत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के पास न तो कोई स्पष्ट नीति है और न ही कोई वैचारिक आधार. उन्होंने आरोप लगाया कि यह गठबंधन पूरी तरह से ‘सत्ता की भूख’ से प्रेरित है और इसमें राष्ट्र के लिए दूरदर्शिता का अभाव है.
भाजपा नेता मदन राठौड़ ने कहा कि इंडिया गठबंधन का एकमात्र उद्देश्य किसी भी कीमत पर सत्ता हथियाना है. विकास और जनकल्याण उनके एजेंडे में कहीं नहीं है. यह एक बेमेल और अवसरवादी गठबंधन है, जो विश्वास से नहीं, बल्कि सुविधा से बंधा है. जो कभी Political प्रतिद्वंद्वी थे, वे अब केवल सत्ता की भूख मिटाने के लिए एक मंच साझा कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इस महागठबंधन के पास विकास, सुशासन, या आम नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए ठोस कार्यक्रम का अभाव है.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस सच्चाई को समझ चुकी है और ऐसे गठबंधन से गुमराह नहीं होगी.
महागठबंधन द्वारा तेजस्वी यादव को सीएम चेहरे घोषित करने को मदन राठौड़ ने मतदाताओं को भ्रमित करने के लिए रची गई एक ‘Political नौटंकी’ बताया.
उन्होंने कहा कि उनका Chief Minister का चेहरा सिर्फ छल से सत्ता हासिल करने का एक प्रलोभन है. कोई नहीं जानता कि इस गठबंधन में कब विश्वासघात हो जाए. इसमें विश्वसनीयता और सुसंगतता का अभाव है.
भाजपा नेता मदन राठौड़ ने अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत राजनीति करने में भले ही कुशल हों, लेकिन चुनावी रणनीति बनाने में वे बुरी तरह विफल रहे हैं. कांग्रेस ने उन्हें जहां भी चुनावी रणनीतिकार बनाया, वहां अंततः भाजपा को ही फायदा हुआ. Gujarat और Maharashtra में उनके नेतृत्व में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा और अब जब उन्हें बिहार भेजा गया है तो परिणाम फिर से भाजपा के पक्ष में होंगे.
–
एमएस/डीकेपी