![]()
वाराणसी, 23 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से Thursday को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव को Chief Minister चेहरा घोषित करने के बाद Samajwadi Party के सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह तो पहले से तय था, इसमें कोई नई बात नहीं है.
से बातचीत के दौरान सपा सांसद ने कहा कि इंडिया ब्लॉक गठबंधन ने पहले ही तय कर लिया था कि तेजस्वी यादव Chief Minister चेहरा होंगे.
उन्होंने कहा कि हम उचित समय का इंतजार कर रहे थे ताकि सीट बंटवारा सुचारू रूप से हो सके. Wednesday को सब चीजें सुलझ गई और सही समय आया और आज इसकी घोषणा हो गई.
बिहार में शराबबंदी के मुद्दे पर वीरेंद्र सिंह ने बिहार की नीतीश कुमार Government पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि कानून का पालन होना चाहिए और कानून द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करना जरूरी है, लेकिन बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद भी शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है. बिहार प्रशासन इसे रोकने में पूरी तरह विफल रहा है.
सिंह ने वादा किया कि यदि महागठबंधन की Government सत्ता में आती है, तो शराबबंदी को और प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि हमारी Government शराबबंदी को सख्ती और पारदर्शिता के साथ लागू करेगी ताकि तस्करी पर पूरी तरह रोक लग सके.
सीएम फेस की घोषणा के बाद तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के सभी सहयोगी दलों के नेताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी ने उन पर एक बार फिर से विश्वास जताया है.
उन्होंने कहा कि हम लोग Government बनाने या Chief Minister बनने के लिए नहीं, बल्कि बिहार बनाने के लिए एकजुट हुए हैं.
नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग नीतीश कुमार को फिर से Chief Minister नहीं बनाने वाले हैं. अब तक भाजपा के किसी नेता ने नीतीश कुमार के चेहरे पर मुहर नहीं लगाई है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तो साफ किया है कि विधायक दल के नेता Chief Minister का चुनाव करेंगे.
–
डीकेएम/वीसी