![]()
मैनपुरी, 4 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में हर पार्टी की ओर से अपने-अपने दल के जीत के दावे किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में Tuesday को Samajwadi Party के विधायक ब्रजेश कठेरिया ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव Chief Minister बनने जा रहे हैं.
Samajwadi Party के विधायक ब्रजेश कठेरिया ने समाचार एजेंसी से खास बातचीत में कहा, “14 तारीख को जब नतीजे आएंगे, तो आप देखेंगे कि बिहार की पूरी जनता इनकी जुमलेबाजी, इनके झूठे भाषणों और इनके झूठे वादों से तंग आ चुकी है. नतीजों में आप देखेंगे कि तेजस्वी यादव वहां के Chief Minister बनने जा रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि बिहार में अबकी बार एनडीए का पत्ता साफ होने वाला है. जनता अब जागरूक हो चुकी है और किसी के बहकावे में नहीं आ रही है. एनडीए ने अपने घोषणा पत्र में सारे वादे झूठे किए हैं, यह जनता को पता है, और बिहार की कानून व्यवस्था लगातार खराब हो रही है, जनता इससे परेशान हो चुकी है.
ब्रजेश कठेरिया ने आगे कहा कि बिहार में पहले चरण में ही हम लोग अधिक से अधिक सीट जीत रहे हैं और बदलाव की लहर देखने को मिलने जा रही है.
उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ द्वारा अप्पू-टप्पू-पप्पू वाले बयान पर सपा नेता ब्रजेश कठेरिया ने कहा, “देश के महानतम नेताओं ने हमेशा शालीनता का ध्यान रखा है. कम से कम Chief Minister को तो अपने पद की शालीनता बनाए रखनी चाहिए. ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले भी कई Governmentें रहीं, लेकिन कोई इस तरह का बयान नहीं देता है जैसा Chief Minister योगी ने दिया है. अगर कोई किसी गरिमामय पद पर बैठा है तो उसे उस पद का ध्यान देना चाहिए.
एसआईआर के मुद्दे पर ब्रजेश कठेरिया ने कहा कि वे बार-बार लोगों को गुमराह करके Government बनाते रहते हैं. अब वे एसआईआर लेकर आए हैं. इसके जरिए वे जो भी करना चाहते हैं, मैं कहता हूं, आगे बढ़ो, हम उसे पार कर लेंगे. जनता आपकी हर हरकत पर नजर रख रही है. वे जानते हैं कि आप सत्ता से चिपके रहने के लिए सब कुछ कर रहे हैं. लेकिन जनता ईमानदार और समझदार है.
–
एसएके/पीएसके