पीएम मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई पर देशवासियों को गर्व : राज्यपाल संतोष गंगवार

रांची, 7 मई . पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने निर्णायक कार्रवाई बताया है. उन्होंने बुधवार को न्यूज एजेंसी से कहा कि हमारे देश के नेतृत्व ने आतंकवाद के विरुद्ध जो कदम उठाया है, उस पर हर देशवासी को गर्व है.

राज्यपाल ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी तत्वों ने हमारे देश के निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या की. इस घटना की पूरे विश्व में आलोचना और निंदा हुई. बीती रात हमारे देश ने आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई करते हुए आतंकियों के ठिकानों पर सटीक हमला किया. हमें अपने वीर सैनिकों के शौर्य पर गर्व है.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्य का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने पूर्व में स्पष्ट शब्दों में कहा था कि इस आतंकी हमले के जिम्मेदार लोगों और साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा दी जाएगी. देश जैसा चाहता है, आतंकियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की जाएगी. राज्यपाल ने कहा कि हमारा देश किसी को छेड़ता नहीं है, पर कोई हमें छेड़े तो हम उसे छोड़ते भी नहीं हैं. ये वीरों की भूमि है.

उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि आतंकवाद के विरुद्ध अभियान में हम अपनी सेना के साथ पूर्ण रूप से सहयोग और समर्थन करें. हमारे देश के नेतृत्व ने जो कदम उठाया है, दुनिया के देश भी उसकी सराहना कर रहे हैं. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी का सबूत बताया है.

उन्होंने एक बयान में कहा कि पहलगाम की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रखा था, जिससे भारत की क्षति हुई. हमले में ऐसे लोगों की जान गई जो सैलानी के रूप में वहां घूमने गए थे. भारत ने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. इस घटना ने पूरे देश के लोगों को विचलित किया है और इसी का जवाब देते हुए सेना ने आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता, कोई जात नहीं होता, ये सिर्फ आतंक फैलाते हैं और लोगों की जान-माल को क्षति पहुंचाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ जो रुख अपनाया है, उस पर पूरा देश एकजुट है.

एसएनसी/एएस