राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने चंडीगढ़ पुलिस के सरकारी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

चंडीगढ़, 22 मई . पंजाब के राज्यपाल और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने सेक्टर-9 स्थित पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) का दौरा किया और चंडीगढ़ पुलिस की विभिन्न इकाइयों को आवंटित सरकारी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. चंडीगढ़ पुलिस में 25 पीसीआर 112 वाहन और एक एम्बुलेंस शामिल की गई है.

इस दौरान गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि आज हमने चंडीगढ़ में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध रहने वाली 25 नई गाड़ियां जोड़ी हैं, पीसीआर हमेशा सड़क पर रहेगी. वैसे तो हमारे पास 31 हैं, अभी 25 तैयार होकर आई हैं. ये गाड़ियां इसलिए उपलब्ध कराई गई हैं ताकि हम पुलिस की निगरानी में दक्ष हो सकें. आज हमें जो गाड़ियां मिली हैं, वो चंडीगढ़ की जनता को दी गई हैं.

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में बम की कॉल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पुलिस अपना काम करती है, लेकिन ऐसी स्थिति में समय-समय पर अलर्ट आते रहते हैं. अभी तक सच्चाई का कोई तथ्य सामने नहीं आया है. कुछ लोगों ने वहां पहुंचने की कोशिश की. पुलिस ने पुष्टि की है. लेकिन, कोई सच्चाई सामने नहीं आई है. हमें ऐसे लोगों की तलाश करनी होगी और उनके खिलाफ कार्रवाई करनी होगी.

सांसदों को विदेश भेजने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अच्छा काम किया है कि पार्टियों के सांसदों को पहलगाम और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में बताने के लिए अलग-अलग देशों में भेजा जाएगा. पहली बार हम 140 करोड़ लोगों ने महसूस किया है कि इतने ड्रोन हमले के बाद भी हमें कोई नुकसान नहीं हुआ है. हमारी सेना ने जहां भी हमला किया, उन्होंने तथ्यों के साथ सामने आकर बात की. इस तरह से हमारे देश का मनोबल बढ़ा है. आतंकवाद का विरोध करने वाले सभी देश इस तरह से आतंकवाद को खत्म कर देंगे.

साइबर क्राइम सेल की मांग पर उन्होंने कहा कि मेरे विचार में यह केवल चंडीगढ़ में ही नहीं है, साइबर अपराध का प्रतिशत बढ़ रहा है, इसे संभालने के लिए सभी राज्यों ने अपने-अपने तरीके से तैयारी की है. हमने समय-समय पर पुलिस बल को प्रशिक्षण भी दिया है. इसके अलावा हम साइबर अपराध के अनुसार भर्ती करने पर भी विचार करेंगे.

जहरीली शराब की घटना पर उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है, जहरीली शराब बनाने वाली एजेंसियों के कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस दिशा में अगर लोग हमारा साथ दें तो बहुत जल्द ऐसी जगहों को नुकसान पहुंचाया जाएगा.

एकेएस/एबीएम