अस्पताल में कड़िया मुंडा से मिले राज्यपाल, मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष, जल्द ठीक होने की कामना

रांची, 23 जुलाई . रांची के अस्पताल में इलाजरत पूर्व Lok Sabha उपाध्यक्ष पद्मभूषण कड़िया मुंडा से Wednesday को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, Chief Minister हेमंत सोरेन और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुलाकात की. सभी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.

बता दें कि 88 वर्षीय कड़िया मुंडा की तबीयत Tuesday को अचानक बिगड़ गई थी. सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें खूंटी से रांची के मेडिका मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए खूंटी से रांची तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर करीब 40 मिनट में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल वे डॉक्टरों की निगरानी में ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और इलाज जारी है.

राज्यपाल गंगवार ने अस्पताल में कड़िया मुंडा से भेंट कर उनका हाल जाना और डॉक्टरों से इलाज की प्रगति पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि कड़िया मुंडा सादगी और जनसेवा के प्रतीक हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

Chief Minister हेमंत सोरेन ने भी अस्पताल पहुंचकर कड़िया मुंडा से मुलाकात की और चिकित्सकों से इलाज की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि कड़िया मुंडा जल्द स्वस्थ होकर घर लौटें, यही प्रार्थना राज्य की जनता कर रही है.

बाबूलाल मरांडी ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर लिखा, “रांची के मेडिका अस्पताल में इलाजरत आदरणीय कड़िया मुंडा से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

पिछले दो वर्षों में कड़िया मुंडा की तबीयत कई बार बिगड़ चुकी है. दो साल पहले निमोनिया के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था, वहीं जनवरी 2025 में भी ब्लड शुगर लेवल गिरने और बेचैनी की शिकायत पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. कड़िया मुंडा खूंटी से आठ बार सांसद रहे हैं.

उन्होंने मोरारजी देसाई सरकार में इस्पात मंत्रालय में सेवा देने से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी संभाली. कड़िया मुंडा 15वीं Lok Sabha में उपाध्यक्ष भी रहे. 2019 में उन्हें पद्म भूषण सम्मान से नवाजा गया.

एसएनसी/डीएससी