पटना, 17 मार्च . बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को ‘चैंपियंस ऑफ चेंज बिहार’ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने विजेताओं को स्वर्ण पदक तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका सम्मान किया.
चैंपियंस ऑफ चेंज बिहार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि सभी पुरस्कार विजेताओं से उम्मीद है कि वे लोग बिहार में क्रांति लाए, मतलब दूत बनकर सहजता के साथ परिवर्तन लाएं. कोई भी परिवर्तन सकारात्मक होना चाहिए. बदलाव का लाभ सबसे पहले वंचितों को मिलना चाहिए.
इस मौके पर बिहार के राज्यपाल ने ‘चैंपियंस ऑफ चेंज बिहार’ पुरस्कार विजेताओं में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर, पद्म विभूषण डॉ. बिंदेश्वर पाठक, पद्म भूषण डॉ. सी. पी. ठाकुर, मंत्री मंगल पांडेय, रज़ी अहमद, निदेशक गांधी संग्रहालय जय कृष्ण झा, शेखर सुमन, नीतू चंद्रा, शरद कुमार, गरिमा देवी सिकारिया, मधुलिका यादव, अभिषेक सिंह, अमिता सिंह, खान सर, सुरेश झा, डॉक्टर अभिजीत कुमार, संतोष कुमार, असदुल्लाह खान (शिक्षाविद) को सम्मानित किया. इसमें कई विभूतियों को मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया.
इस मौके पर पुरस्कार चयन समिति के उपाध्यक्ष एवं सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश ज्ञान सुधा मिश्रा, इंटरैक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकोनॉमी के संस्थापक एवं अध्यक्ष अधिवक्ता नंदन झा तथा पुरस्कार चयन समिति के सलाहकार के रूप में श्याम जाजू और मनीष सिन्हा उपस्थित थे.
इंटरैक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकोनॉमी के संस्थापक एवं अध्यक्ष नंदन कुमार झा ने कहा कि चैंपियंस ऑफ चेंज बिहार को हम सब प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के नाम पर आयोजित कर रहे हैं. पूर्व में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को हम सब सम्मानित कर चुके हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार की धरती गौरवशाली है. बिहार ने महात्मा गांधी को राष्ट्रीय छवि प्रदान की है. बिहार के इन महान विभूतियों को सम्मानित करके आज सम्मान खुद सम्मानित हो गया है. भाजपा एनआरआई सेल के कन्वीनर मनीष सिन्हा ने कहा कि चैंपियन ऑफ चेंज बिहार में प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर लगाकर इंटरैक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकोनॉमी ने बिहार के लोगों का दिल जीत लिया है. राजेंद्र बाबू की याद में बड़ी स्टैच्यू (स्टैच्यू ऑफ विजडम) बनाने के लिए इंडिया पॉजिटिव प्रयासरत है.
राज्यपाल से इस अभियान में सहयोग की उम्मीद जताते हुए कहा कि हम सब को बिहार को ग्लोबल बनाना है.
–
एमएनपी/