प्रयागराज, 5 फरवरी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रयागराज पहुंच गए हैं. इस दौरान उनका स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा ब्रजेश पाठक ने किया है.
पीएम मोदी संगम में डुबकी लगाने नाव के माध्यम से घाट की ओर पहुंचे. उनके साथ मुख्यमंत्री योगी भी मौजूद हैं. पीएम मोदी के दौरे के दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसका खास ख्याल रखा गया है. इसी कारण वह बमरौली एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से अरैल पहुंचे. वहां से बोट से मेला क्षेत्र जा रहे हैं. मोदी के दौरे को देखते हुए मेले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. संगम क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है.
इस अवसर पर सीएम योगी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट में लिखा, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का महाकुंभ-2025, प्रयागराज में पुण्य सलिला मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती की दिव्य धाराओं के संगम में पवित्र स्नान एवं तीर्थराज प्रयाग का भ्रमण.
मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हैं. मजिस्ट्रेट एवं भारी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है. प्रधानमंत्री संगम में स्नान करने के बाद मां गंगा की पूजा करेंगे. प्रधानमंत्री इससे पहले 2019 के कुंभ में गंगा स्नान कर सफाईकर्मियों के पांव पखारे थे. ज्ञात हो कि महाकुंभ में लगातार श्रद्धालुओं का स्नान जारी है. बसंत पंचमी पर पूरे देश से लोग आए और यहां पर आस्था की डुबकी लगाई.
–
विकेटी/एएस