ग्रामीण क्षेत्र में कृषि से जुड़े स्टार्टअप को बढ़ावा देगी सरकार, शिवराज सिंह चौहान ने लॉन्च की एग्रीश्योर योजना

नई दिल्ली, 3 सितंबर . केंद्र सरकार ने कृषि क्षेत्र के विकास के लिए ग्रामीण स्तर पर इससे जुड़े स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को एग्रीश्योर योजना का शुभारंभ किया.

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां योजना की लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि किसानों की समृद्धि से ही देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. उन्होंने बताया कि एग्रीश्योर फंड यह सुनिश्चित करेगा कि प्रत्येक किसान को फलने-फूलने के लिए आवश्यक तकनीकी सहायता मिले. खेती देश की रीढ़ है. यह किसान के जीवन का आधार है.

उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य प्रत्येक किसान को सशक्त बनाना है और एग्रीश्योर फंड का लॉन्च कृषि क्षेत्र के प्रति हमारे अटूट समर्पण का प्रमाण है. सरकार उत्पादन बढ़ाने, किसानों के लिए उत्पादन की लागत कम करने, लाभकारी मूल्य, फसल विविधीकरण, कटाई के बाद होने वाले नुकसान को रोकने और फसल बीमा के माध्यम से फसल नुकसान के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास करेगी.”

एग्रीश्योर योजना के तहत 750 करोड़ रुपये का फंड बनाया जाएगा. इसका इस्तेमाल ग्रामीण इलाकों में कृषि क्षेत्र के स्टार्टअप को वित्तीय सहायता प्रदान करने के ल‍िए क‍िया जाएगा. इसमें केंद्र सरकार और नाबार्ड 250-250 करोड़ रुपये का योगदान देगा, जबकि बैंकों, बीमा कंपनियों और निजी निवेशकों से 250 करोड़ जुटाए जा रहे हैं.

इस मौके पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी और राम नाथ ठाकुर, तथा मंत्रालय के सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी भी उपस्थित थे.

एग्रीश्योर की लॉन्चिंग के बाद एग्रीश्योर ग्रीनथॉन पुरस्कार प्रदान किए गए. ये पुरस्कार इनपुट के चयन से लेकर विपणन और मूल्य संवर्धन तक कृषि-मूल्य श्रृंखला के विभिन्न चरणों में किसानों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए तकनीक-केंद्रित समाधान विकसित करने वाले सबसे नवीन स्टार्टअप को दिए गए. ग्रीनथॉन 12 जुलाई को मुंबई में लॉन्च किया गया था. शीर्ष तीन स्टार्टअप- ग्रीन्सैपियो, कृषिकांति और एम्ब्रोनिक्स- को क्रमशः विजेता, उपविजेता और द्वितीय उपविजेता के रूप में चुना गया.

एकेजे/