परेशान न हों, इलाज में मदद करेगी सरकार : मुख्यमंत्री योगी

Lucknow, 15 सितंबर . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Monday को ‘जनता दर्शन’ किया. इस दौरान Chief Minister प्रदेश भर से आए हर पीड़ित के पास पहुंचे, उनकी शिकायतें सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया.

‘जनता दर्शन’ में 50 से अधिक लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. रायबरेली से आए किडनी और हृदय रोगी को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने के निर्देश दिए.

‘जनता दर्शन’ में रायबरेली के थाना खीरो के ग्राम बरवलिया का एक युवक भी पहुंचा. उन्होंने Chief Minister को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनके पिता किडनी, हृदय व यूरिन की बीमारी से पीड़ित हैं. प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने में अब आर्थिक दिक्कत आ रही है. इस पर Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने तत्काल उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने का निर्देश दिया. Chief Minister योगी ने इलाज के लिए अस्पताल से एस्टीमेट भी मंगवाने को कहा.

‘जनता दर्शन’ में इलाज के लिए आर्थिक सहायता को लेकर कई फरियादियों ने प्रार्थना पत्र दिए. इस पर Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने सभी से कहा कि Government हर जरूरतमंद मरीज को इलाज के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है. आप भी अस्पताल से एस्टीमेट बनवाकर भिजवाएं. आपके इलाज के खर्च की चिंता Government करेगी. Government विगत 8 वर्ष से हर जरूरतमंद को निरंतर आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है.

‘जनता दर्शन’ में कई फरियादियों के साथ बच्चे भी आए, जिन्हें Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने दुलार भी किया. बच्चों के सिर पर हाथ रखकर अपनत्व का अहसास कराया. सीएम योगी ने सभी बच्चों को चॉकलेट भी दिए.

दूसरी ओर, Chief Minister योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने social media पर लिखा, ”जन-जन की सुरक्षा, समृद्धि व खुशहाली महाराज जी की शीर्ष प्राथमिकता है. Chief Minister योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने आज Lucknow स्थित अपने Governmentी आवास पर ‘जनता दर्शन’ में आए लोगों की समस्याएं सुनीं एवं अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया.”

विकेटी/एबीएम