देसी दारू को हरी झंडी दे सरकार, किसानों की आय होगी तिगुनी : धर्मबीर सिंह

चरखी दादरी, 23 मार्च . भिवानी-महेंद्रगढ़ से भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह ने रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान एक बड़ा दावा किया है. भाजपा सांसद के अनुसार, सरकार अगर देसी दारू बनाने की अनुमति देती है, जिसमें किसानों के उत्पादों का इस्तेमाल किया जाएगा, तो इससे उनकी आय तिगुनी बढ़ सकती है. सांसद ने यह भी दावा किया कि इससे नकली शराब पर भी रोक लगेगी और उससे होने वाली मौतों पर अंकुश लगेगा.

दरअसल, भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह रविवार को चरखी दादरी स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां उन्होंने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर को बधाई दी और दादरी विधायक सुनील सांगवान और बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास के साथ हवन में आहुति डाली. इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और पार्टी की आगामी योजनाओं पर चर्चा की.

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि देसी दारू बनाने की अनुमति से किसानों के उत्पादों जैसे जौ, अंगूर, गन्ने का रस और अन्य प्राकृतिक पौधों का उपयोग किया जा सकता है, जिससे न केवल किसानों की आय में वृद्धि होगी, बल्कि नकली शराब से होने वाली घटनाओं पर भी काबू पाया जा सकेगा. इस कदम से हरियाणा के किसानों को एक नया बाजार मिलेगा और प्रदेश में कृषि आधारित उद्योगों का विकास होगा. उनका मानना है कि यह कदम कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाने के साथ-साथ प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी फायदा पहुंचाएगा.

धर्मबीर सिंह ने आगे कहा कि चरखी दादरी जिले में आईआईटी और इंडस्ट्रियल एरिया बनाने के लिए ग्राम पंचायतों से जमीन के प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे गए हैं. अगर इन परियोजनाओं पर काम शुरू होता है, तो यह क्षेत्र में व्यापक विकास लाएगा और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे.

इसके अलावा, भाजपा सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए सांसद ने दावा किया कि 2047 तक केंद्र और हरियाणा में केवल भाजपा की सरकार होगी. उन्होंने यह भी कहा कि भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र में भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ रहा है और आने वाले समय में यह क्षेत्र सदस्यता के मामले में अग्रणी होगा.

पीएसके/