![]()
Patna, 14 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बदलाव हो रहा है और महागठबंधन की Government बन रही है.
तेजस्वी यादव ने हाल ही में कहा था कि एनडीए का सूपड़ा साफ हो जाएगा. 14 नवंबर को महागठबंधन की Government बनेगी.
उन्होंने यह भी दावा किया है कि 18 नवंबर को वे सीएम पद की शपथ लेंगे. तेजस्वी ने कहा है कि शपथ लेने के बाद दो महीने के भीतर सभी अपराधियों को जेल भेजने का काम किया जाएगा. चुनाव परिणाम को लेकर राजद कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है.
राजद नेता सुरेंद्र राम ने से कहा, “यह बिल्कुल स्पष्ट है कि जनता ने फैसला कर लिया है कि तेजस्वी Government बनेगी.”
राजद प्रवक्ता प्रियंका भारती ने कहा कि Government बदल रही है और यहां के लोगों का 20 साल का इंतज़ार आखिरकार खत्म हो रहा है. पूरे देश में इतिहास लिखा जा रहा है. देश को राज्य में एक ऐसा युवा Chief Minister मिलने जा रहा है.
राजद नेता विश्वनाथ कुमार सिंह ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. लोगों का उत्साह, उनके मुस्कुराते चेहरे देखिए. इस ठंड के मौसम में भी लोग यहां (मतगणना केंद्र) इकट्ठा हुए हैं. बदलाव का अहसास है. तेजस्वी Government बनने जा रही है. गया जिला हमेशा से राजद के लिए भाग्यशाली रहा है.
Patna स्थित राजद मुख्यालय के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं, जहां अलविदा चाचा नाम का एक पोस्टर लगाया गया है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार की विदाई तय है और तेजस्वी यादव की Government बन रही है. राजद नेता महागठबंधन की सत्ता में वापसी को लेकर आश्वस्त है. पार्टी नेता तेजस्वी यादव के इस दावे को दोहरा रहे हैं कि वह 18 नवंबर को Chief Minister पद की शपथ लेंगे.
–
डीकेएम/