‘सरकार को राफेल की परेड करानी चाहिए’, ‘फाइटर जेट गिरने’ के दावों पर बोली कांग्रेस

New Delhi, 30 जुलाई . ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर संसद में चर्चा के बीच Political बयानबाजी जारी है. पीएम Narendra Modi के स्पष्टीकरण के बावजूद कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि Prime Minister ने अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप का नाम लेकर कोई सीधा उत्तर नहीं दिया, जबकि ट्रंप पहले ही कई बार दावा कर चुके हैं कि सीजफायर उन्होंने कराया है.

कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप 29 बार बोल चुके हैं. Prime Minister उनका नाम क्यों नहीं ले रहे हैं?” उन्होंने यहां तक कहा कि India के पास 35 राफेल फाइटर जेट हैं. Government को इन सभी राफेल फाइटर जेट की परेड करानी चाहिए, ताकि Pakistan समेत पूरी दुनिया का मुंह बंद हो जाए.

इसी तरह, कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी ने कहा, “अमेरिकी President ट्रंप लगातार कह रहे हैं ‘सीजफायर उन्होंने कराया है’. जब राहुल गांधी ने सीधा सवाल किया था तो उसका जवाब भी सीधे तौर पर आना चाहिए था.”

वरुण चौधरी ने कहा, “Prime Minister अपनी पार्टी का इतना नाम नहीं लेते हैं, जितना वह कांग्रेस पार्टी का नाम लेते हैं. क्या विपक्ष को सवाल उठाने और पूछने का सवाल नहीं है?”

Samajwadi Party सांसद रुचि वीरा ने Government पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “Prime Minister सिर्फ गुमराह करते हैं, झूठ बोलते हैं. सीजफायर पर Prime Minister को कहना चाहिए था कि डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहे हैं. इसी तरह विपक्ष के हर सवाल पर सिर्फ जवाबों को घुमाने का काम हुआ है.”

रुचि वीरा ने यह भी कहा, “हमेशा कांग्रेस और जवाहर लाल नेहरू पर सवाल उठाने से काम नहीं चलेगा. आपको (भाजपा) को Government में 11 साल हो गए हैं, जिन 11 सालों का हिसाब जानता चाहती है.”

विपक्ष के आरोपों के बीच BJP MP दर्शन सिंह चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. दर्शन सिंह चौधरी ने कहा, “Prime Minister मोदी ने संसद में यह बात (किसी भी देश ने सीजफायर नहीं कराया) बिल्कुल स्पष्ट कर दी है और पूरे देश में खुशी की लहर है. हमारे सशस्त्र बलों ने जिस तरह से काम किया है, उससे हर भारतीय को गर्व हुआ है और India का गौरव बढ़ा है.”

पीओके के विषय पर जवाब देते हुए दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत फिक्स टारगेट को सफलतापूर्वक हासिल किया. भाजपा Government जिस रणनीति पर काम कर रही है, उससे देश ‘अखंड भारत’ की ओर जाएगा.

डीसीएच/