‘स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराएं’, सरकार ने की ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़ने की अपील

New Delhi, 6 अगस्त . तीन साल पहले शुरू हुई ‘हर घर तिरंगा’ पहल अब जन आंदोलन का रूप ले चुकी है. देशभर में समाज के अलग-अलग वर्ग के लोगों ने इस विचार को अपनाया है. इसी क्रम में, ‘एक राष्ट्रगान, एक झंडा और एक राष्ट्र’ की भावना के साथ इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय संस्कृति मंत्रालय ने कदम उठाए हैं.

15 अगस्त को 79वें स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारतीय संस्कृति मंत्रालय ने देशवासियों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़ने की अपील की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए संस्कृति मंत्रालय ने लिखा, “हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हों और देशभक्ति की भावना जगाएं. तिरंगा स्वयंसेवक के रूप में पंजीकरण करें, दूसरों को 15 अगस्त तक अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करें और अपनी ‘सेल्फी विद तिरंगा’को ‘हर घर तिरंगा’ वेबसाइट पर अपलोड करें.

भारत सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर 2022 में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू किया था. इस अभियान के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करना और उन्हें भारत की यात्रा और इस महान राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने वालों की याद दिलाना है. 2022 में इस अभियान को अपार सफलता मिली, जहां 23 करोड़ परिवारों ने अपने घरों में तिरंगा फहराया और 6 करोड़ लोगों ने ‘हर घर तिरंगा’ वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड कीं. डाक विभागने इस अभियान को अंतिम छोर तक पहुंचाया और देश के सुदूर कोने में भी राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता सुनिश्चित की.

संस्कृति मंत्रालय के मुताबिक, साल 2022 में ‘हर घर तिरंगा’ वेबसाइट पर 5 करोड़ से अधिक तिरंगा सेल्फी अपलोड की गई थीं. 2023 में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत 10 करोड़ से अधिक सेल्फी अपलोड की गईं. उसी साल, चंडीगढ़ में 5,885 लोगों की भागीदारी के साथ ‘राष्ट्रीय ध्वज लहराती हुई दुनिया की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला की तस्वीर’ का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया. 2024 में 5 करोड़ से अधिक लोगों ने सेल्फी अपलोड की.

डीसीएच/