लखनऊ, 27 सितंबर . समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा वैध करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि देश में लाखों लोग गांजा पीते हैं. अगर कुंभ मेले में एक मालगाड़ी गांजा भी भेजा जाए तो वह खत्म हो जायेगा. इस पर उनकी ही पार्टी के नेता सुनील सिंह साजन ने भी कहा है कि सरकार को इस पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.
सुनील सिंह साजन ने शुक्रवार को से कहा कि जहां तक कुंभ की बात है तो कुंभ मेला करोड़ों हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है. यह हमारी आस्था है और हजारों साल की परंपरा है. किसी भी सरकार में कुंभ मेला का आयोजन हो – चाहे वह भाजपा की सरकार हो या समाजवादी पार्टी की – यह आयोजन उतना ही भव्य रहा है. अखिलेश यादव की सरकार में भी कुंभ मेले के आयोजन की पूरी दुनिया ने तारीफ की है. कुंभ मेले में पूरी दुनिया से लोग आए थे.
कुंभ मेले में गांजे के इस्तेमाल पर उन्होंने कहा, “कई बार हमारे नेता अखिलेश यादव भी कह चुके हैं कि यह सरकार के लिए चर्चा का विषय है. गांजा पीना कोई अपराध नहीं है, लेकिन गांजा रखना अपराध है. कुछ साधु-संत गांजा पीते हैं और कुछ नहीं पीते, लेकिन उससे भी ज्यादा गांव में बड़े-बुजुर्ग पीते हैं. परंपरा है कि साधु-संत इसे पीते हैं. लेकिन यह कानून की विडंबना है कि इसे पीना कोई अपराध नहीं है, लेकिन इसे रखना अपराध है. इस पर सरकार को विचार करना चाहिए कि क्या देश में गांजा वैध होगा या प्रतिबंधित?”
उत्तर प्रदेश के हाथरस में काले जादू के नाम पर सात साल के बच्चे की बलि चढ़ाने की घटना पर सपा नेता ने कहा कि जब समाज इतनी तरक्की कर चुका है, तकनीक आ गई है, लोग शिक्षित हो गए हैं, दुनिया बहुत सिमट गई है और सब एक दूसरे से जुड़े हुए हैं; ऐसे समय में भी काला जादू, अंधविश्वास और बलि जैसे घिनौने कृत्य समाज में जघन्य अपराध हैं. इस पर हम उत्तर प्रदेश सरकार और डीजीपी साहब से भी अनुरोध करेंगे कि सख्त कार्रवाई करें और ऐसी सजा दें कि लोग ऐसे अंधविश्वास से बाहर आएं.
आरोप है कि हाथरस के एक निजी आवासीय विद्यालय में कक्षा-2 के छात्र 11 वर्षीय कृतार्थ की बलि विद्यालय की सफलता, प्रसिद्धि और व्यापार बढ़ाने के लिए दी गई.
–
आरके/एकेजे