पटना, 11 अप्रैल . 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक तहव्वुर राणा का गुरुवार को भारत प्रत्यर्पण हो गया. राणा अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में है. पूर्व सांसद एवं दिग्गज कांग्रेस नेता उदित राज ने गुरुवार को कहा कि सरकार को विजय माल्या, नीरव मोदी और ललित मोदी को भी भारत लाना चाहिए.
कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “2011 में यूपीए की सरकार थी तो पूरी जांच फाइल अमेरिका को सौंपी गई थी. हेडली को मुख्य आरोपी माना गया था. तहव्वुर राणा को भी आरोपी माना गया था, लेकिन वो उतनी बड़ी भूमिका में नहीं था. लेकिन इसपर मोदी सरकार चुप क्यों है, वो हेडली को क्यों नहीं ला पा रही है. उन्होंने 100 दिन में दाऊद इब्राहिम को लाने के लिए कहा था, लेकिन वो क्यों नहीं ला पा रही है. इसी प्रकार विजय माल्या, नीरव मोदी और ललित मोदी को सरकार क्यों नहीं ला पा रही है.”
उदित राज ने कहा,”तहव्वुर राणा को फांसी होना चाहिए और मुख्य आरोपी डेविड हेडली को भारत लाना चाहिए. राणा अभी जांच एजेंसी की कस्टडी में है. जो कार्रवाई होती है, वो एजेंसी करेगी. हमारी मुख्य मांग है कि हेडली को भी भारत लाना चाहिए.”
भाजपा पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, “जैसा की संजय राउत ने शंका प्रकट किया है कि बिहार चुनाव से पहले उसे फांसी की सजा दी जा सकती है और फिर उसे वोटबैंक की राजनीति की तरह उपयोग किया जा सकता है.”
उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर 2008 की रात को 10 आतंकवादियों ने मुंबई में कई स्थानों पर एक साथ हमले किए थे. इसमें 166 लोग मारे गए और 300 से ज्यादा घायल हुए. आतंकवादियों ने भारतीयों और अन्य देशों के नागरिकों की हत्या की. मृतकों में इजरायल के चार नागरिक भी शामिल थे.
नौ आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया, जबकि अजमल कसाब जिंदा पकड़ा गया, जिसे बाद में फांसी की सजा हुई.
–
एससीएच/