![]()
चंडीगढ़, 3 नवंबर . पंजाब Government ने social media पर Chief Minister भगवंत मान के श्री मुक्तसर साहिब दौरे को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों का सख्त खंडन किया है.
कुछ पोस्ट में दावा किया गया था कि सीएम एक सीवरेज प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने जा रहे हैं और गुरुद्वारा साहिब में दर्शन के दौरान उनके साथ दो Policeकर्मी रहेंगे. Government ने इसे पूरी तरह झूठा और मनगढ़ंत बताया.
Governmentी बयान में कहा गया कि Chief Minister के श्री मुक्तसर साहिब जाने की कोई योजना नहीं है. न तो कोई सीवरेज प्रोजेक्ट का उद्घाटन होना है और न ही गुरुद्वारा में दर्शन का कोई कार्यक्रम है. Policeकर्मियों के साथ रहने की बात भी बेबुनियाद है. ये सारी खबरें आधारहीन हैं और किसी आधिकारिक सूचना पर आधारित नहीं हैं.
पंजाब Government के प्रवक्ता ने बताया कि ऐसे भ्रामक पोस्ट social media पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे जनता में गलतफहमी पैदा हो रही है. Chief Minister की सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी और पंजाब Police के तय प्रोटोकॉल के अनुसार होती है. इसमें कोई नया बदलाव या विशेष Policeकर्मी तैनात करने की बात नहीं है.
प्रवक्ता ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं, ताकि Government की छवि खराब हो. जनता से अपील की गई है कि वे ऐसी खबरों पर विश्वास न करें. सही जानकारी सिर्फ आधिकारिक चैनलों से ही लें. Chief Minister कार्यालय की वेबसाइट, Governmentी social media प्लेटफॉर्म्स और प्रेस विज्ञप्तियां ही विश्वसनीय स्रोत हैं.
पंजाब Government ने मीडिया से भी अनुरोध किया है कि वे किसी भी खबर को प्रकाशित करने से पहले उसकी पुष्टि जरूर करें. अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.
Chief Minister भगवंत मान इन दिनों राज्य के विकास कार्यों की समीक्षा में व्यस्त हैं. हाल ही में उन्होंने कई योजनाओं की शुरुआत की है. Government का फोकस पंजाब को साफ-सुथरा, सुरक्षित और समृद्ध बनाना है.
–
एसएचके/एबीएम