ओलावृष्टि प्रभावित किसानों के साथ सरकार : मोहन यादव

भोपाल, 11 अप्रैल . पिछले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश के कई स्थानों पर ओलावृष्टि और बारिश हुई है. इससे खुले में रखी उपज को नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किसानों को भरोसा दिया है कि सरकार उनके साथ है और मुआवजा भी मिलेगा.

उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि को लेकर प्रशासन को निर्देश जारी किए गए हैं. किसी भी जिले में जनहानि, पशुहानि या किसी प्रकार का नुकसान होगा तो सरकार उसके प्रति गंभीर रहेगी. उसकी क्षतिपूर्ति करने के लिए मुआवजा दिया जाएगा, प्रदेश सरकार इसके लिए कृत संकल्पित है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि गेहूं को कवर्ड परिसर में रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. 80 प्रतिशत अनाज पहले से कवर्ड परिसर में है, लेकिन, जो ओपन में है, उसको भी सुरक्षित करने के निर्देश जारी किए हैं. गेहूं की जो फसल आ रही है, उसकी चमक कमजोर थी. किसी कारण से उनको खरीदने में कठिनाई आ रही थी. भारत सरकार ने निर्देश जारी किए हैं, जिसमें कहा गया है कि किसान को किसी प्रकार का कष्ट न आने दें. किसान के साथ सरकार खड़ी है.

एसएनपी/एबीएम