भोपाल, 12 जनवरी . मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देशवासियों को स्वामी विवेकानंद की जयंती की बधाई दी. उन्होंने रविवार को से खास बातचीत में कहा कि हमारी सरकार युवाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है.
सीएम मोहन यादव ने से खास बातचीत में कहा, “आज विवेकानंद की जयंती के अवसर पर विश्व की सबसे बड़ी रंगोली बनाई गई. इसके अलावा युवा शक्ति मिशन को भी समाज के सामने ला रहे हैं. एमपी में डेढ़ करोड़ से ज्यादा युवा हैं और हमारी सरकार उनके जीवन को बेहतर बनाने के प्रयास कर रही है.”
उन्होंने आगे कहा, “हम युवाओं को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाएंगे. यह रंगोली उन्हें प्रेरणा देने का काम करेगी. हमने सरकार के गठन के साथ सिंचाई को बढ़ाने की दिशा में भी काम किया है. यही नहीं, युवाओं को भी रोजगार दिया है और इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का आयोजन भी किया गया है. हम सरकारी नौकरियों में युवाओं को अवसर दे रहे हैं और पीएससी की परीक्षाएं भी करा रहे हैं. इसके अलावा लाडली बहनों के खाते में राशि भी भेजी जा रही है.”
मुख्यमंत्री मोहन ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा, “कांग्रेस प्रदेश के युवा, महिला, गरीब और किसान का मजाक बनाती रही है. उन्होंने 60 साल तक गरीबों के नाम पर सरकार चलाई और युवाओं के सपनों को कुचलने का काम किया. मगर गरीबी दूर नहीं हुई, लेकिन उनका परिवार कहां से कहां पहुंच गया है. जो देश हमारे साथ आजाद हुए थे, वो बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए, लेकिन हमें इतना लंबा समय लगा और इसकी जिम्मेदार कांग्रेस है. पीएम मोदी के नेतृत्व में अर्थव्यवस्था को गति देने का काम किया गया.”
बता दें कि स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सूर्य नमस्कार और योग का आयोजन किया गया, जिसमें बीजेपी नेताओं ने शिरकत की.
–
एफएम/केआर