सरकार जनता के हित में काम कर रही, भूपेंद्र हुड्डा ऊल जलूल बयान दे रहे : मूलचंद शर्मा

फरीदाबाद, 6 जुलाई . हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने अपने कार्यालय पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को एक खास नसीहत भी दी.

मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा, ” उनके (भूपेंद्र सिंह हुड्डा के) पास कोई काम नहीं है. उनकी उम्र 70 साल हो चुकी है, इसीलिए वह ऊल जलूल बयान देते रहते हैं.” साथ ही नसीहत भी दी कि सरकार को भूपेंद्र हुड्डा की राय की जरूरत नहीं है. और 2024 के बाद खाली पड़े दो लाख पदों को भरने का काम किया जाएगा.

इससे पहले, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनके योगदान को याद करते हुए मंत्री शर्मा ने कहा, “श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश और दुनिया को एक दिशा देने का काम किया. उनके मार्ग पर हम सब चल रहे हैं. केंद्र और प्रदेश की सरकार वही काम कर रही है जो लोगों के हित में है.”

मंत्री शर्मा ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने सरकारी पद रिक्त रहने का ताना दिया था. हुड्डा ने कहा था , “भाजपा सरकार रोजगार देने में विफल रही है. दो लाख से ज्यादा पद सरकारी विभाग में खाली पड़े हैं. स्थायी भर्ती की बजाय कौशल निगम के माध्यम से पदों को भर्ती कर युवाओं के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया जा रहा है. भाजपा ने 2014 और 2019 के चुनाव से पहले जनता से जो वादे किए थे उन पर कोई काम नहीं किया गया.”

उन्होंने ये भी कहा था कि भाजपा सरकार की कोई उपलब्धि नहीं है. भाजपा मतदाताओं को लुभाने के लिए सिर्फ फर्जी घोषणाएं कर रही है. चुनाव से पहले ही भाजपा हार मान चुकी है. प्रदेश की जनता ने आगामी चुनाव में कांग्रेस को चुनने का मन बना लिया है. भाजपा की सरकार ने पिछले नौ साल के दौरान जनता के हित में कुछ नहीं किया.

पीएसके/केआर