हरियाणा में डेंगू से निपटने की तैयारी, फॉगिंग के जरिए नियंत्रण कर रही सरकार

चंडीगढ़, 3 दिसंबर . हरियाणा में बढ़ते डेंगू के मामलों पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चिंता जताते हुए कहा था कि अस्पतालों की ऐसी हालत है कि मरीज को भर्ती करने के लिए बेड तक मुहैया नहीं हो रहे हैं. इस पर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने से बात करते हुए कहा, “राज्य में डेंगू की स्थिति में सुधार देखा जा रहा है. इस साल डेंगू के मामलों की संख्या पहले से कम है, हालांकि यह कहना सही नहीं है कि डेंगू के मामले नहीं हुए हैं. हां, डेंगू के मामले हुए हैं और सरकार की तरफ से पूरी फॉगिंग और स्प्रिंकलिंग की कार्रवाई की गई है. साथ ही, लोगों को यह भी याद दिलाया गया है कि जहां भी पानी रुका हुआ है, उसकी निकासी बहुत ज़रूरी है. यदि पानी की निकासी संभव नहीं है, तो गांवों में लोग वहां तेल डाल सकते हैं, जिससे मच्छरों का पनपना और उनके अंडे देने की प्रक्रिया रुक जाएगी. मैंने अधिकारियों से जानकारी ली है और मामलों में निश्चित रूप से कमी आई है. जैसा कि हर साल होता है. हम पूरी कोशिश करते हैं कि डेंगू के मामले कम हो और लोगों तक इसके बारे में जानकारी पहुंचे, ताकि आने वाले सालों में यह समस्या कम हो सके.”

इसके बाद उन्होंने प्रदूषण पर कहा, “प्रदूषण एक बड़ा मुद्दा है, और एनसीआर क्षेत्र में अस्थमा जैसी समस्याएं बढ़ी हैं. इसके लिए अस्पतालों को सतर्क किया गया है ताकि आने वाली समस्याओं का समाधान हो सके. लोग अब इस समस्या से थोड़ा सशक्त हो गए हैं, जैसे कि मास्क पहनना या एयर प्यूरीफायर का उपयोग करना. हालांकि, इस साल प्रदूषण के मामले पिछले सालों से कम रहे हैं, और मुझे उम्मीद है कि आने वाले सालों में स्थिति और बेहतर होगी. हम सख्ती से काम कर रहे हैं. जल्दी ही हालात बेहतर होंगे.”

पीएसएम/एबीएम