चंडीगढ़, 6 दिसंबर . हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को किसानों के दिल्ली कूच को लेकर बड़ा बयान दिया है. चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के लिए कई अहम कदम उठा रही है और प्रदेश के सभी किसानों की फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 100 फीसदी खरीदी जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा सरकार का उद्देश्य किसानों को मजबूत करना और उनकी स्थिति में सुधार लाना है.
किसानों के दिल्ली कूच पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के किसान आंदोलन में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने पंजाब सरकार से अपील की कि किसानों की समस्याएं सुनी जाएं और उनका समाधान किया जाए. सीएम सैनी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से आग्रह किया कि वह किसानों की समस्याओं को सुनने के लिए खुद जाएं और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाएं. उन्होंने उम्मीद जताई कि पंजाब के मुख्यमंत्री उनकी बात सुनेंगे और किसानों के मुद्दों पर उचित कदम उठाएंगे.
हरियाणा के कांग्रेस सांसदों के संसद में प्रदर्शन पर तंज कसते हुए सीएम सैनी ने कहा कि विपक्ष राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दों को राजनीति का विषय नहीं बनाना चाहिए. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बताना चाहिए कि उनके शासनकाल में किसानों के लिए क्या सुधार किए गए थे.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज राजनीति कर रही है और किसानों की वास्तविक समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है. कांग्रेस की इसी गंदी राजनीति के कारण पार्टी का प्रभाव धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. उन्होंने विपक्ष से अपील की कि वह हर मुद्दे पर राजनीति न करे और किसानों के मुद्दों को समाधान की ओर ले जाए.
वहीं, शुक्रवार को हुई बैठक के बारे में जानकारी देते हुए नायब सिंह सैनी ने कहा कि कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें विभिन्न विभागों के एजेंडों पर निर्णय लिए गए. बैठक में बिजली विभाग, जन स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी और पुलिस विभाग सहित अन्य कई विभागों के कार्यों पर चर्चा की गई. इन सभी विभागों के कार्यों को मंजूरी दी गई, ताकि विकास की गति तेज हो सके और सरकार जनता की समस्याओं का समाधान कर सके.
–
पीएसएम/एकेजे