महाराष्ट्र में वोट चोरी के जरिए बनाई गई सरकार: कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा

रांची, 16 अक्टूबर . कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने Thursday को दावा किया कि Maharashtra में धोखे से Government बनाई गई है. यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के साथ एक छलावा है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है.

समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि Maharashtra में वोट चोरी हुई है. वोट चोरी के माध्यम से ही भाजपा Maharashtra में Government बनाने में सफल हुई है. भाजपा ने Maharashtra के लोगों के साथ धोखा किया है. Maharashtra के लोगों ने भाजपा और उसके गठबंधन को नकार दिया था, लेकिन चुनाव आयोग की मदद से ये लोग अपनी Government बनाने में सफल हुए. मैं समझता हूं कि इस तरह की स्थिति को एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए.

कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर कोई Political दल वोट चोरी करके सत्ता में आएगी, तो इससे लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा. आप ऐसा करके किसी व्यक्ति को वोट के अधिकार से वंचित कर रहे हैं, जो ठीक नहीं है. हमने अब इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग का दरवाजा फिर से खटखटाया है. हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि वह इस तरह की स्थिति को तुरंत ठीक करें. अगर इसे ठीक नहीं किया गया, तो निश्चित तौर पर इसे लेकर आगामी दिनों में बड़ा जनांदोलन होगा.

इसके अलावा, उन्होंने दुर्गापूजा दुष्कर्म प्रकरण को निंदनीय बताते हुए बिहार की घटना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बिहार के Governor को भी उस वक्त President को पत्र सौंपना चाहिए था, जब एक दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ था. आखिर उस वक्त बिहार के Governor कहां थे? दुर्भाग्य की बात है कि उत्तर प्रदेश में इस तरह की घटनाएं आम हो चुकी हैं. इतना ही नहीं, Haryana में हाल ही में दो-दो आईपीएस अधिकारियों ने आत्महत्या कर ली. ऐसी स्थिति में इन मामलों में भी Governor को President को रिपोर्ट सौंपनी चाहिए. मैं समझता हूं कि यह दुर्भाग्य की बात है कि Governor केवल उसी राज्य में सक्रिय होते हैं, जहां पर विपक्षी दलों की Government है. क्या इस तरह की स्थिति को मौजूदा समय में स्वीकार किया जा सकता है? आखिर विपक्षी शासित राज्यों के Governor ही क्यों एक्टिव होते हैं? हमारी मांग है कि उन राज्यों के Governor भी सक्रिय हो, जहां पर बीजेपी की Government है.

उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में भी दुष्कर्म के मामले प्रकाश में आ रहे हैं. आईपीएस जैसे शीर्ष पदों पर तैनात अधिकारी आत्महत्या कर रहे हैं. इन मामलों की रिपोर्ट भी Governor को सौंपी जानी चाहिए, ताकि पूरी वस्तुस्थिति देश की जनता के सामने आ सके.

कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं लगातार यह बात कह रहा हूं कि एक सभ्य समाज में इस तरह की घटना को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है. मैं बार-बार ऐसे मामलों की निंदा करता हूं और मांग करता हूं कि इनमें संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

साथ ही, उन्होंने पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी के उस बयान की भी निंदा की, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘रात के समय लड़कियों को नहीं निकलना चाहिए.’ कांग्रेस नेता ने कहा कि निश्चित तौर पर एक महिला Chief Minister की तरफ से दिया गया ऐसा बयान निंदनीय है. इसकी जितनी निंदा की जाए, कम है.

एसएचके/डीएससी