![]()
Patna, 12 सितंबर . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के देश के 15वें उपPresident सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होने को लेकर राजनीति तेज हो गई है. राहुल गांधी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होने पर राजद की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि विपक्ष Government का अंग है, लेकिन सत्ता पक्ष, विपक्ष को सम्मान नहीं देता है.
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने से बातचीत में कहा, “Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उपPresident के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचने के बारे में कांग्रेस ही बता पाएगी. मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि सत्ता पक्ष की ओर से विपक्ष का सम्मान नहीं किया जाता और मजाक उड़ाने का काम किया जाता है. विपक्ष भी Government का अंग होता है, लेकिन ये Government विपक्ष को समाप्त करने में लगी हुई है.”
बिहार कांग्रेस के एआई वीडियो पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “Prime Minister की ‘मां’ हो या दुनिया में किसी और की ‘मां’, सबका सम्मान होना चाहिए. हमारे देश को ‘India मां’ का दर्जा दिया गया है और यहां ‘मां’ का सम्मान होना चाहिए. कोई भी अगर अपशब्द कहता है तो उस पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.”
राजद प्रवक्ता ने बिहार बंद को लेकर Government से सवाल किया. उन्होंने कहा, “‘मां’ के मुद्दे पर बिहार में बंद कराया गया था, लेकिन बिहार की माता-बहनों ने इस मुद्दे को खारिज कर दिया. कितनी माता-बहनों का अपमान हुआ, इसका जवाब लोग Government से चाहते हैं. कांग्रेस ने आईना दिखाया है, लेकिन सियासत में ‘मां’ को लाना उचित नहीं. भावनाओं पर खेलकर वोट लेना गलत है, मां के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.”
राजद प्रवक्ता तिवारी ने India और Pakistan के बीच एशिया कप के मैच को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “हमारे देश के नागरिकों की जान आतंकियों ने ली है. लगातार सवाल उठते हैं कि आतंक को पनाह कौन देता है? आतंकी घटनाओं के तार कहां से जुड़े हैं, यह Government ही बता सकती है. Prime Minister खुद कहते हैं कि ‘एक साथ खून और पानी नहीं बहेगा’, लेकिन खेल भावना का सम्मान किया जाना चाहिए, क्योंकि खेल सशक्त माध्यम है, जो सांप्रदायिक सौहार्द, सद्भावना और भाईचारे का माहौल बनाता है. खेल भावना में अगर राजनीति आ जाए तो राजनीति निखर जाती है, लेकिन खेल में राजनीति आने से खेल चौपट हो जाता है.”
–
एफएम/एबीएम