New Delhi, 11 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने बाढ़ से किसानों के बिगड़े हालात पर पंजाब की भगवंत मान सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, “अगर मान सरकार ने Prime Minister फसल बीमा योजना को पंजाब में लागू किया होता तो किसानों को प्रति एकड़ 42,000 रुपए तक की सुरक्षा मिल सकती थी. अब जब फसलें डूब चुकी हैं तो आम आदमी पार्टी के नेता सिर्फ झूठी सहानुभूति दिखा रहे हैं.”
उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार ने अपने कृत्य से आपदा के बीच अपनी गैर-जिम्मेदाराना और नाटकीय राजनीति उजागर कर दी है.
राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने पंजाब के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए तुरंत 1600 करोड़ रुपए की तत्काल राहत दी, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ने इस राहत को राजनीति का साधन बना लिया है.
चुग ने कहा, “आप सरकार की गलती से आज पंजाब के 1,900 गांव जलमग्न हैं और 2,100 गांव खतरे में हैं. अगर भगवंत मान सरकार सही समय पर काम कर लेती तो पंजाब को आज यह दिन नहीं देखना पड़ता.”
तरुण चुघ ने पंजाब सरकार से सवाल पूछा कि राज्य में अवैध खनन और अवैध कटाई क्यों नहीं रुक रही है. इस मामले में 18 अप्रैल की First Information Report दर्ज है, लेकिन अब तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इसके पीछे कौन है, इसकी जानकारी देनी चाहिए.
भाजपा नेता ने कहा कि आप सरकार ने अवैध खनन और अवैध खटाई को राजनीतिक संरक्षण दिया है. 2.60 करोड़ रुपए बांध की मरम्मत के लिए मिले थे, उसको भी खर्च नहीं किया गया. उन्होंने इस मामले में राज्यपाल से सीबीआई जांच कराने की मांग की.
चुघ ने राहुल गांधी के उन आरोपों को पूरी तरह से झूठा और निराधार बताया है, जिनमें उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था पर सवाल उठाना लोकतंत्र और उसकी विश्वसनीयता पर हमला है.
उन्होंने कहा, “देश को Prime Minister मोदी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है, यही कारण है कि जनता ने बार-बार कांग्रेस और राहुल गांधी को नकारा है.”
उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र से कर्नाटक तक हर जगह कांग्रेस की हार उसकी अपनी नीतियों और नेतृत्व की विफलता का नतीजा है, जिसे वह “वोट चोरी” जैसे बहाने बनाकर छिपाने की कोशिश कर रही है.
–
सार्थक/वीसी