सिख संगत को धार्मिक यात्रा पर पाकिस्तान जाने की अनुमति दे सरकार: कांग्रेस नेता डॉ. राजकुमार वेरका

अमृतसर,18 सितंबर . कांग्रेस नेता डॉ. राजकुमार वेरका ने गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख जत्थों को Pakistan जाने की अनुमति नहीं दिए जाने पर कड़ा ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा कि जब क्रिकेट जैसे आयोजनों के लिए अनुमति दी जा सकती है तो सिख संगत को भी धार्मिक यात्रा के लिए Pakistan जाने की इजाजत मिलनी चाहिए.

वेरका ने कहा कि इस मामले में केंद्र Government को सिख समुदाय की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए. 14 सितंबर को भारत-Pakistan के बीच खेले गए एशिया कप क्रिकेट मैच का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब भारतीय क्रिकेटरों को हंसते-खेलते Pakistan के खिलाफ मैच खेलने की Governmentी अनुमति मिल सकती है तो सिख संगत को Pakistan में गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन की जाने की इजाजत भी दी जानी चाहिए.

से बातचीत में उन्होंने कहा यह मांग केवल कांग्रेस या अकाली दल की नहीं, बल्कि विश्वभर में गुरु नानक देव के अनुयायियों की भावनाओं का प्रतिनिधित्व करती है. वेरका ने बताया कि दुनियाभर की संगत ने Prime Minister को पत्र लिखकर सिख जत्थों को Pakistan में गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन की अनुमति देने की मांग की है.

भारत-Pakistan के बीच खेले गए एशिया कप क्रिकेट मैच का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि जब Government क्रिकेटरों को Pakistan के खिलाफ मैच खेलने की अनुमति दे सकती है, तो बाबा नानक की आस्था के लिए दुआ करने और आशीर्वाद लेने वाली संगत को क्यों रोका जा रहा है?

वेरका ने इसे सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताया और कहा कि चाहे हालात कैसे भी हों, गुरु नानक की पावन धरती पर दर्शन के लिए संगत को कभी नहीं रोका गया. यह पहली बार है कि ऐसी रोक लगाई जा रही है. उन्होंने केंद्र Government से तत्काल यह रोक हटाने और सिख संगत को Pakistan जाकर दर्शन करने की अनुमति देने की मांग की.

उन्होंने कहा कि यह यात्रा केवल धार्मिक नहीं, बल्कि विश्व शांति, देश की प्रगति और पंजाब के कल्याण के लिए दुआ करने का अवसर है. Government को संगत की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए और उनके धार्मिक अधिकारों को सुनिश्चित करना चाहिए.

डीकेएम/वीसी