सरकार मराठा समुदाय का कानूनी तरीके से समर्थन के लिए प्रतिबद्ध : योगेश कदम

खेड़, 31 अगस्‍त . मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जरांगे पाटिल Mumbai के आजाद मैदान में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं. इस बीच महाराष्ट्र सरकार के गृह राज्यमंत्री योगेश कदम ने कहा कि सरकार मराठा समुदाय का कानूनी तरीके से समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है.

गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने मराठा समुदाय को आश्वासन दिया है कि सरकार उनके साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि सरकार समुदाय का कानूनी तरीके से समर्थन करती है और इस बात पर जोर दिया कि अगर कोई भी फैसला लिया गया तो वह न्यायिक समीक्षा का सामना करेगा.

कदम ने पहले से 10 प्रतिशत आरक्षण मामले का जिक्र करते हुए कहा कि अगर उचित कानूनी कदम नहीं उठाए गए होते तो अदालत उस फैसले पर रोक लगा सकती थी. उन्होंने आगे कहा कि हम अदालत में उस आरक्षण का बचाव करने में कामयाब रहे, और इसी तरह अब हम जो भी फैसला लेंगे, वह भी अदालत में टिकने लायक मजबूत होना चाहिए. हम मराठा समुदाय को न्याय दिलाने के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं. हमारी सरकार की भूमिका इस मामले में आपका पूरा सहयोग और समर्थन करना है.

उल्‍लेखनीय है कि आंदोलन का नेतृत्व मराठा नेता मनोज जरांगे कर रहे हैं. मराठा आंदोलन Sunday को तीसरे दिन में प्रवेश कर चुका है. मनोज जरांगे ने Friday को अनशन शुरू किया था. वे ओबीसी कोटे से मराठा समुदाय को आरक्षण देने की मांग पर अड़े हैं, लेकिन महाराष्ट्र सरकार के साथ उनकी बातचीत अब तक बेनतीजा रही है.

जरांगे ने सरकार को कड़ी चेतावनी दी है कि वह मराठा समुदाय के धैर्य की परीक्षा न ले. उनके समर्थन में हजारों लोग आजाद मैदान में जुटे हैं, जिससे माहौल में तनाव दिख रहा है.

एएसएच/डीकेपी