इंदौर, 1 अप्रैल . मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए गुजरात के बनासकांठा स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे पर शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों को मदद का भरोसा दिलाया.
सीएम मोहन यादव ने कहा, “बॉयलर फटने से कई मजदूरों की दुखद मौत हुई है, जिनमें हरदा जिले के हंडिया क्षेत्र के स्थानीय मजदूर भी शामिल थे. इस दुखद घटना में कई मजदूरों की जान चली गई है. मैं बाबा महाकाल से कामना करता हूं कि वह इन लोगों को अपने चरणों में स्थान दें.”
उन्होंने कहा कि इस हादसे के बाद मध्य प्रदेश सरकार गुजरात सरकार के संपर्क में है और वह घायलों के उपचार की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित कर रही है. जो लोग इस हादसे में अपनी जान गंवा चुके हैं, उनके परिवारों के साथ सरकार खड़ी है और उन्हें हर संभव मदद देंगे. सरकार पूरी तरह से सक्रिय है और यह देख रही है कि हम इन परिवारों को किस प्रकार मदद कर सकते हैं. गुजरात सरकार इस हादसे की जांच कर रही है और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए प्रबंध किए जाएंगे.
इसके अलावा, उन्होंने इंदौर में होने वाले आईटी कॉन्क्लेव के संबंध में भी अपनी बात रखी. सीएम यादव ने कहा कि 27 अप्रैल को इंदौर में एक बड़ा आईटी कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश की 200 से ज्यादा कंपनियां शामिल होंगी. यह कार्यक्रम हमारी सरकार के रोजगार की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा है. हम हर महीने इस तरह के इन्वेस्टर समिट आयोजित कर रहे हैं, जिससे प्रदेश में निवेश बढ़े और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. ‘उद्योग और रोजगार वर्ष’ का उद्देश्य राज्य में रोजगार के अवसरों को बढ़ाना है. हमारे प्रयासों से अच्छी सफलता मिल रही है और मध्य प्रदेश निश्चित रूप से आगे बढ़ेगा. हमारे उद्देश्य को पूरा करने के लिए हम निरंतर काम कर रहे हैं और मुझे विश्वास है कि भविष्य में मध्य प्रदेश रोजगार और विकास के मामले में एक अग्रणी राज्य बनेगा.
–
पीएसके/एकेजे