सरकार ने जन सुरक्षा कानून भाजपा कार्यकर्ताओं की मनमानी के लिए लाया : नाना पटोले

भंडारा, 14 जुलाई . संभाजी ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण गायकवाड पर हुए हमले ने महाराष्ट्र के राजनीतिक तापमान को बढ़ा दिया है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने Monday को इस घटना की निंदा करते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा, “सरकार ने जन सुरक्षा कानून भाजपा कार्यकर्ताओं की मनमानी करने के लिए लाया है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सामाजिक संगठन को कुचलने का प्रयास कर रहे हैं. Sunday के प्रदर्शन के बाद जो देखने को मिला, उसमें संभाजी बिग्रेड के प्रमुख प्रवीण गायकवाड पर जो हमला हुआ, उसका हम विरोध करते हैं.”

उन्होंने कहा, “सरकार जन सुरक्षा कानून को इसलिए लाई है, ताकि भाजपा सरकार के कार्यकर्ताओं को सामाजिक संगठन के लोगों पर हमला करने का अधिकार मिल सके. क्या हमलावरों पर First Information Report दर्ज हुई है? क्या उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी? क्या सरकार प्रवीण गायकवाड को सुरक्षा देगी? आज इतने सारे सवाल खड़े हैं. हम महाराष्ट्र में सरकार की मनमानी नहीं चलने देंगे और अपनी पूरी लड़ाई लड़ते रहेंगे.”

दरअसल, महाराष्ट्र के अक्कलकोट में Sunday दोपहर संभाजी ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण गायकवाड एक सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. जैसे ही वह अपनी गाड़ी से उतरे, कुछ लोगों ने उन पर स्याही और ग्रीस फेंका. साथ ही उनके कपड़े फाड़ने की कोशिश की गई और गाड़ी में तोड़फोड़ की गई. गायकवाड के अनुसार हमला करने वाले लोगों ने खुद को शिवधर्म फाउंडेशन का बताया.

इसके अलावा नाना पटोले और सांसद डॉ. प्रशांत पडोले ने भंडारा कलेक्ट्रेट में कृषि अधिकारियों की एक बैठक ली. इस अवसर पर नाना पटोले ने आरोप लगाया कि भंडारा जिले को मिलने वाली खाद बेची जा रही है और कालाबाजारी रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए.

सरकार पर किसानों के हितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, “खरीफ सीजन की शुरुआत हो गई है. कृषि केंद्र संचालकों द्वारा किसानों को बड़े पैमाने पर लूटा जा रहा है. जबरदस्ती खाद बेची जा रही है. ऐसे में किसानों से हो रही लूट रोकने के लिए, खाद निर्माता कंपनी के खिलाफ तत्काल पुलिस में मामला दर्ज कराएं और किसानों की लूट रोकें.”

एससीएच/एबीएम