बहराइच, 27 जुलाई . संसद के मानसून सत्र में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी. इस मुद्दे को लेकर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से Lok Sabha सांसद चंद्रशेखर आजाद का बयान आया है. उन्होंने एसआईआर का जिक्र करते हुए कहा कि एसआईआर को लेकर सभी दलों ने चिंता जाहिर की है.
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने Sunday को मीडिया से बात करते हुए कहा, “उम्मीद है कि संसद में एसआईआर पर चर्चा सकारात्मक होगी और इस चर्चा के जरिए जनता के मन में जो सवाल चल रहे हैं, हम उन्हें पूछने का काम करेंगे.”
एसआईआर के मुद्दे को लेकर उन्होंने Government पर निशाना साधा. कहा, “एसआईआर को लेकर सभी की चिंता है. अगर सवाल खड़े हो रहे हैं तो चुनाव आयोग और Government को जवाब देना चाहिए.”
चंद्रशेखर आजाद ने भारतीय सेना को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा, “मैं ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए देश की सेना को बधाई देता हूं. साथ ही जो जवान शहीद हुए उनके लिए प्रार्थना करता हूं.”
इससे पहले भी चंद्रशेखर आजाद ने एसआईआर को लेकर Government से सवाल किया था. आजाद ने कहा था कि जब वोट का अधिकार ही छीन लिया जाएगा, तो लोकतंत्र की रक्षा कैसे होगी? जिस तरह से धांधली की बात सामने आई है, उसमें बीएलओ मरे हुए आदमी का खुद साइन करके फॉर्म जमा कर रहे हैं. इस तरह की धांधली के साथ कैसे लोकतंत्र की रक्षा होगी?
उल्लेखनीय है कि संसद के मानसून सत्र के दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ समेत कई मुद्दों पर चर्चा के लिए सहमति बनी है.
हालांकि, विपक्ष बिहार के विशेष मतदाता पुनरीक्षण के मुद्दे पर भी चर्चा की मांग कर रहा है. 21 जुलाई से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र के दौरान भी इस मुद्दे को लेकर सदन में हंगामा देखने को मिला था. विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में Government के खिलाफ प्रदर्शन किया और इस मुद्दे पर चर्चा से बचने का आरोप लगाया था.
–
एफएम/