मुंबई, 4 मार्च . महाराष्ट्र भाजपा विधायक संजय उपाध्याय ने मंगलवार को कहा कि राज्य में छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारों के आधार पर सरकार चल रही है और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस किसी भी प्रकार के अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने औरंगजेब पर समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के बयान को लेकर भी नाराजगी जताई.
संजय उपाध्याय ने महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आजमी द्वारा औरंगजेब पर दिए बयान पर कहा कि उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा रही है. औरंगजेब ने हजारों मंदिरों को तोड़ा, किसानों की फसलों को लूटा और हिंदू महिलाओं के साथ बलात्कार करवाए. ऐसे व्यक्ति को आदर्श कैसे माना जा सकता है, यह समझ से परे है.
अबू आजमी के बयान पर विधानसभा में हुए हंगामे पर उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही रोकने से काम नहीं चलेगा, सपा विधायक का निलंबन ही एकमात्र विकल्प है. उनका कहना था कि महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज, धर्मवीर संभाजी महाराज और महाराणा प्रताप के विचारों का पालन किया जाता है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जो लोग इतिहास को गलत तरीके से पेश करते हैं, जैसे कि अबू आजमी ने औरंगजेब को महिमामंडित किया, उन्हें सजा मिलनी चाहिए.
संजय उपाध्याय ने यह भी कहा कि हमें अपने बच्चों को सही इतिहास सिखाना चाहिए, और जो पन्ने इतिहास से गलत तरीके से जोड़े गए हैं, उन्हें हटाना चाहिए. इसके अलावा, उन्होंने यह भी जोर दिया कि छत्रपति शिवाजी महाराज, धर्मवीर संभाजी महाराज और महाराणा प्रताप का इतिहास ही बच्चों को सिखाया जाना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि अबू आजमी ने अपने बयान में कहा था, “औरंगजेब ने कई मंदिरों का निर्माण करवाया था. वाराणसी में एक हिंदू बच्ची को उन्होंने एक पुजारी के गलत इरादों से बचाया और उस पुजारी को हाथियों से कुचलवा दिया. मैं औरंगजेब को क्रूर नहीं मानता. उस समय सत्ता की लड़ाई राजनीतिक थी, धार्मिक नहीं. औरंगजेब की सेना में कई हिंदू सैनिक थे, ठीक वैसे ही जैसे छत्रपति शिवाजी की सेना में कई मुस्लिम शामिल थे.”
–
पीएसएम/एकेजे