गोपाल राय ने दाखिल किया नामांकन, बोले- दिल्ली में केजरीवाल के नेतृत्व में बनेगी सरकार

नई दिल्ली, 15 जनवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. इस बीच, दिल्ली की बाबरपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया. इससे पहले उन्होंने एक रैली भी निकाली.

बाबरपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के गोपाल राय ने से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बाबरपुर सीट से लगातार तीसरी बार जीत का दावा किया.

से बातचीत में गोपाल राय ने कहा, “बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने मुझे दो बार विधायक बनाया है और मैंने यहां की जनता के लिए काम किया है. आज जो लोग यहां आए हैं, वो काम का समर्थन करते हैं. पूरी दिल्ली चाहती है कि यहां फिर से अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार बने. इस बार भी जनता की जीत होगी और केजरीवाल की सरकार बनेगी.”

गोपाल राय ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को कस्टडी पैरोल मिलने पर कहा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं और मेरा मानना है कि सभी को अपना नामांकन दाखिल करने का पूरा हक है.”

उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री और बाबरपुर से विधायक गोपाल राय ने बीते शनिवार को अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया था.

उन्होंने कहा था कि पांच साल में बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में 90 फीसद गलियों-सड़कों, पानी की पाइप लाइन, सीवर कनेक्शन का काम कराया गया. कुल 12 पेज के रिपोर्ट कार्ड को 12 महीने के कैलेंडर के तौर पर तैयार किया गया है, जिसे हर घर में पहुंचाया जाएगा, ताकि लोग काम के आधार पर वोट देने का फैसला करें.

बता दें कि बाबरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आती है. यह इलाका यमुना विहार, मौजपुर और सीलमपुर से घिरा हुआ है.

2020 विधानसभा चुनाव के दौरान आप के उम्मीदवार गोपाल राय ने बाबरपुर विधानसभा से जीत दर्ज की थी. इससे पहले वह 2015 विधानसभा चुनाव में भी यहां से विधायक चुने गए थे.

एफएम/