गुंडे नहीं आएंगे काम, नई दिल्ली सीट से हारेंगे केजरीवाल : कुलजीत चहल

नई दिल्ली, 21 जनवरी . नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष और भाजपा नेता कुलजीत चहल ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव हारेंगे. चुनाव के लिए “जिन गुंडों का इस्तेमाल वह कर रहे हैं” वे काम में नहीं आएंगे.

चहल ने कहा कि पंजाब के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एनडीएमसी क्षेत्र में दिखाई दे रहे हैं. हमारे पास ऐसी शिकायत भी आई है. केजरीवाल पंजाब से कार्यकर्ता बुला लें या फिर गुंडे. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार निश्चित है और भाजपा दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी.

चहल ने कहा कि केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट नहीं बचा पाएंगे. इनके साथ इनके सभी मंत्री चुनाव हारने वाले हैं. इसलिए केजरीवाल हताश हो गए हैं. पंजाब में केजरीवाल ने महिलाओं को उनके बैंक खाते में पैसा देने की बात की थी. आज तक उनके खाते में पैसा नहीं गया. किस मुंह से केजरीवाल दिल्ली की महिलाओं के बैंक खाते में पैसा देने की बात करते हैं. भाजपा ने पीएम मोदी के नेतृत्व में जो संकल्प लिया है उसे पूरा किया जाएगा. केजरीवाल के भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त हो चुकी है.

भाजपा नेता ने कहा कि जनता 5 फरवरी को सारे भ्रष्टाचार का जवाब देगी. लेकिन जो घोटाले हुए, चाहे वह “शीश महल” का घोटाला हो या शराब घोटाला, शिक्षा घोटाला हो या जल बोर्ड घोटाला, आप उसके बारे में नहीं बता रहे हैं, आपने जो धोखाधड़ी की है उसके बारे में जनता को नहीं बता रहे हैं. केजरीवाल का जिस तरह से कांग्रेस के साथ गठबंधन करने पर लोकसभा के चुनाव में सफाया हुआ था. इस विधानसभा चुनाव में भी यही हाल होने वाला है. उन्होंने कहा कि यह वही केजरीवाल हैं जो राम मंदिर का विरोध करते हैं, सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध करते हैं. दिल्ली की जनता ने तय किया है कि चुनाव से इन लोगों को उखाड़ फेंकना है.

डीकेएम/एकेजे