चंडीगढ़, 23 दिसंबर . पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य विवेक सागर प्रसाद का मानना है कि हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) उन युवाओं के लिए अच्छा कदम है जो भारतीय टीम में जगह बनाना चाहते हैं.
विवेक सागर ने ‘ ’ से ख़ास बातचीत में कहा, ”एचआईएल होने वाला है. यह हमारे साथ उन सभी युवाओं के लिए एक अच्छा कदम है जो टीम में जगह बना सकते हैं. इसके साथ इसके माध्यम से एक अच्छा लीडर निकलकर सामने आता है और ग्रास रुट हॉकी उठकर ऊपर आती है. ” उन्होंने साथ ही कहा कि ओलंपिक के बाद एचआईएल के शुरू होने के बाद ज्यादा से ज्यादा लोग हॉकी को सपोर्ट करेंगे. युवाओं को हमेशा मेहनत करते हुए आगे बढ़ना चाहिए.
पेरिस में स्वर्ण पदक न जीत पाने पर विवेक ने कहा, ”पेरिस ओलंपिक मेरे लिए भी बड़ी बात थी लेकिन जर्मनी से ना जीत पाने से हम काफी निराश थे और रात भर यही सोचते रहे कि क्या कमी रह गई. अंत में हमने कांस्य पदक जीता और देश के लिए मैडल लाना एक बड़ी उपलब्धि थी.”
विवेक ने कहा, ”हमने यह पदक गोलकीपर पीआर श्रीजेश भाई को डेडिकेट किया.”भारतीय टीम में श्रीजेश की जगह कौन लेगा, इसपर उन्होंने कहा कि कृष्ण बहादुर पाठक और सूरज हैं जो लगातार उनके साथ प्रैक्टिस करते रहे हैं. वे अच्छा करते आ रहे है और वो सक्षम हैं.”
उन्होंने कहा,” हम चाइना एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में गोल्ड जीतकर आए है , हमें अपने गोलकीपर पर भरोसा था कि वे अच्छा करेंगे और उन्होंने ऐसा ही किया.”
हॉकी में बदलाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि 2018 के बाद जूनियर और सीनियर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके चलते हम लगातार मैडल लेकर आए हैं. उन्होंने हाथ ही दावा किया कि 2026 में भी हम वर्ल्ड कप जीतकर आएंगे.
क्रिकेट के मुकाबले हॉकी को लोगों का कितना प्यार मिल रहा है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हॉकी में लोगों ने काफी रुचि दिखाई है. ओलंपिक मैडल के बाद हर बच्चा हॉकी खेलना चाहता है. हॉकी ऐसा खेल है जिसकी किसी से तुलना नहीं हो सकती, हॉकी की स्किल सभी को प्रभावित करती है.
अपने आदर्श के बारे में पूछे जाने पर विवेक ने कहा, ” हरमनप्रीत मेरे आदर्श हैं जिनके साथ मुझे खुद खेलने का मौका मिलता है जो मेरे लिए गर्व की बात है. ”
–
आरआर/