भारत व रूस के बीच मधुर संबंध, दोस्ती को आगे बढ़ाया जाए : अभय सिंह, नेता यूनाइटेड रूस (आईएएनएस साक्षात्कार)

नई दिल्ली, 7 जुलाई . बिहार के मूल निवासी अभय सिंह ने रूस में एक बार फिर अपना परचम लहराया है. वह भारी मतों से दूसरी बार विधायक बने हैं. अभय सिंह कुर्स्क से पुतिन की पार्टी ‘यूनाइटेड रूस’ के टिकट पर जीत दर्ज की है. दूसरी बार विधायक बनने के बाद ने अभय सिंह से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी.

सवाल :- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ जुलाई को रूस दौरे पर रहेंगे, ये दौरा कितना महत्वपूर्ण है.

जवाब :- रूस में पीएम मोदी का इंतजार दो सालों से हो रहा है. भारत ग्लोबल वर्ल्ड में बहुत बड़ा रोल अदा कर रहा है. पीएम मोदी का यह दौरा बहुत महत्वपूर्ण है, इस पर पूरी दुनिया की नजर है. दोनों देश के बीच के रिश्ते के लिए ये एक बड़ा कदम है. प्रधानमंत्री मोदी का हम लोग हमेशा स्वागत करेंगे.

सवाल :- पुतिन और नरेंद्र मोदी की दोस्ती अटूट है. ऐसे में चीन के साथ रूस की बढ़ती नजदीकियों का भारत पर कितना असर पड़ेगा, आप कैसे देखते हैं?

जवाब :- रूस और चीन के रिश्ते से भारत और रूस की दोस्ती पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. भारत के साथ चीन का बहुत ही ट्रेडिशनल रिश्ता है. मेरे ख्याल से भारत के साथ रूस के रिश्ते पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. पिछले 75 साल में भारत और रूस के बीच में कभी कोई मनमुटाव नहीं हुआ, आने वाले समय में हमारी दोस्ती और मजबूत होगी.

सवाल :- भारत और रूस के बीच व्यापार में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में भारतीय करेंसी के इकोनॉमी को कितना फायदा होगा?

जवाब :- पहले करीब-करीब 10 बिलियन डॉलर का टर्नओवर होता था, जो अब बढ़कर करीब 50 बिलियन डॉलर के आसपास चला गया है. अब दोनों देशों के बीच भारतीय रुपया और रूसी रूबल में व्यापार शुरू हो गया है. इससे भारतीय रुपया मजबूत होगा, इसका ट्रेडिशनल फायदा न केवल भारत और रूस को होगा, बल्कि इसका लाभ आसपास के देशों को भी होगा.

सवाल :- पीएम मोदी और पुतिन के बीच फोन पर बातचीत होती है, पुतिन का क्या रुख रहता है.

जवाब :- दोनों की दोस्ती काफी गहरी है, दोनों एक दूसरे से फोन पर बात करते हैं. इस दौरान दोस्त की तरह बात होती है, विश्व से जुड़े मुद्दों पर बात करते हैं, ये पॉजिटिव चीज है.

सवाल :- पीएम के रूस पहुंचने से पहले मंदिर बनाने की मांग उठ रही है, उस मांग पर आप क्या कहेंगे?

जवाब :- रूस में मंदिर बनना बहुत अच्छी बात है. ऑफिशियल रूप से मास्को में मंदिर बनना हिंदुत्व के लिए बहुत बड़ा विषय है. यहां अलग-अलग धर्मों को मानने वाले लोग रहते हैं. अगर रूस सरकार मंदिर बनाएगी तो सभी के लिए ये खुशी की बात होगी.

सवाल :- भारत को एस-400 मिलने वाला था, लेकिन यूक्रेन और रूस के युद्ध की वजह से नहीं मिला है. कब तक मिल सकता है?

जवाब :- एस-400 के कंसाइनमेंट में देरी नहीं होगी. कुछ महीनों की देरी हो सकती है, लेकिन इस डील को इसी साल पूरा किया जाएगा.

सवाल :- रूस और भारत का रिश्ता डिफेंस के मामले में बहुत मजबूत है. टी-72 और टी-90 टैंक में इस्तेमाल होने वाली बुलेट्स, जिसे मैंगो भी कहा जाता है, वह अब भारत में बनाई जाएगी, इसे आप इसे कैसे देखते हैं .

जवाब :- टी-90 वर्ल्ड का सबसे बढ़िया टैंक है, टी-72 भी बढ़िया टैंक है, लेकिन टी-90 में सारी टेक्नॉलॉजी है. इन दोनों टैंक का उपयोग भारत कर रहा है. इन टैंकों में इस्तेमाल होने वाली बुलेट्स की मैन्युफेक्चरिंग भारत में जल्द शुरू होगी है. भारत बुलेट्स के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहेगा. भारतीय सेना के लिए ये अच्छी बात है कि भारत जल्द ही बुलेट्स के साथ-साथ उसके बारूद की भी मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगा.

सवाल :- दोनों देशों के रिश्ते के लिए आप क्या मैसेज देना चाहेंगे.

जवाब :- भारत और रूस के बीच कभी युद्ध नहीं हुआ. इस दोस्ती को आगे बढ़ाया जाए, दोनों देशों के लिए अंत में यही संदेश रहेगा.

पीएसकेस/