सुशासन, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, निरंतर और तेज विकास एनडीए की पहचान: अनुप्रिया पटेल

Patna, 8 नवंबर . Union Minister अनुप्रिया पटेल ने Saturday को कहा कि Patna में बदलाव दिख रहा है और यह दावे के साथ कहा जा सकता है कि बिहार बदलाव के रास्ते पर आगे बढ़ा है.

उन्होंने बिहार चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान करने के लिए मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह एनडीए के लिए शुभ संकेत है. उन्होंने कहा कि बिहार में कई सारे काम किए गए हैं. पहले यहां लोग बिजली और सड़कों के लिए तरसते थे. बिहार एक नए युग में पहुंचा है. एनडीए ने अपने संकल्प पत्र में एक करोड़ नौकरियां और रोजगार देने के वादे किए हैं जबकि महागठबंधन नौकरी के नाम पर भ्रम फैला रहा है. ऐसे वादे किए गए हैं जो पूरे ही नहीं हो सकते.

उन्होंने कहा कि एनडीए ने जो कहा, वह किया है. सुशासन, विकास, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, निरंतर विकास, और तेज विकास एनडीए की पहचान हैं.

अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने भाजपा मीडिया सेंटर में Saturday को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की Government ने बिहार में जिस गति से काम किया है, उससे इस बात का पूरा विश्वास है कि बिहार के जागरूक मतदाता एक बार फिर दो तिहाई बहुमत से एनडीए की Government बनाएंगे.

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जब वोट डालने जाती है तो एक तरफ उसे लालू यादव के नेतृत्व वाला राजद का शासनकाल और दूसरी तरफ नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए की Government दिखाई देती है.‎

उन्होंने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोग चुनाव के बीच में कट्टा और तमंचा की बात करने से बाज नहीं आ रहे हैं. राजद का रंग तो कांग्रेस पर भी चढ़ चुका है. उस दौर में, यानी जंगलराज में, बिहार की पहचान कट्टा, फिरौती, अपहरण, और डकैती से होती थी. बिहारी कहलाना लोगों के लिए अपमान की बात होती थी. चारों तरफ घोटालों की गूंज थी.

Union Minister अनुप्रिया पटेल ने आगे कहा कि एक तरफ एनडीए की Government है जो बिहार को आगे बढ़ा रही है. सीएम नीतीश कुमार ने जंगलराज और गुंडाराज को समाप्त किया. उनके नेतृत्व में बिहार आज भ्रष्टाचार मुक्त शासन देख रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि आज सभी पार्टियां नारी शक्ति को लुभाने में लगी हैं. उन्होंने महिलाओं को रोल मॉडल और जमुई से एनडीए की प्रत्याशी श्रेयसी सिंह के कार्यालय में राजद के प्रत्याशी शमशाद आलम द्वारा तोड़फोड़ किए जाने की घटना की चर्चा करते हुए कहा कि एक तरफ ये महिला के अधिकारों की बात करते हैं और दूसरी तरफ ये लोग चुनाव लड़ रही ख्याति प्राप्त शूटर श्रेयसी सिंह के कार्यालय पर जाकर गुंडागर्दी कर रहे हैं.

एमएनपी/डीकेपी‎