New Delhi, 2 अक्टूबर . दिल्ली के जैतपुर-कालिंदी कुंज रोड पर Thursday सुबह दिल्ली Police की स्पेशल सेल ने एक मुठभेड़ के बाद रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ और वीरेंद्र चारण के संगठित गैंग के दो खतरनाक अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए आरोपियों की पहचान राहुल (पानीपत, Haryana) और साहिल (भिवानी, Haryana) के रूप में हुई है. मुठभेड़ के दौरान दोनों अपराधी घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Police के अनुसार, राहुल दिसंबर 2024 में Haryana के यमुनानगर में हुए तिहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी था. अपनी पहचान छिपाकर वह लंबे समय से फरार चल रहा था.
दोनों अपराधी विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ और वीरेंद्र चारण के इशारों पर काम कर रहे थे. ये एक social media इन्फ्लुएंसर की हत्या की साजिश रच रहे थे और इसके लिए Mumbai व Bengaluru में अपने टारगेट की रेकी कर चुके थे.
स्पेशल सेल को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों अपराधी जैतपुर-कालिंदी कुंज रोड पर मौजूद हैं. Police ने इलाके में घेराबंदी की और अपराधियों को आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन दोनों ने Police पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में स्पेशल सेल की टीम ने भी गोली चलाई.
इस मुठभेड़ में राहुल और साहिल घायल हो गए. Police ने मौके से अपराधियों के हथियार और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.
Police ने दोनों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास और संगठित अपराध से जुड़े कई मामलों में केस दर्ज किया है. फिलहाल घटनास्थल से जब्त हथियारों और मोटरसाइकिल की जांच की जा रही है.
दिल्ली Police इस मामले में गैंग के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क की तलाश में जुट गई है. यह गिरफ्तारी गोल्डी बराड़ गैंग के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है.
–
एसएचके/वीसी