फिरोजाबाद, 6 जुलाई . भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर इतिहास रचने के करीब है. भारत इस वक्त एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट खेल रहा है, जिसे जीतने से टीम इंडिया महज सात विकेट दूर है. भारत ने इस मैदान पर कभी कोई टेस्ट नहीं जीता है, लेकिन सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम की मजबूत स्थिति देखते हुए युवा क्रिकेटर्स का मानना है कि टीम इंडिया के पास जीतने का शानदार मौका है.
शिकोहाबाद स्थित ‘एकलव्य क्रिकेट एकेडमी’ के हेड कोच अक्षय यादव ने समाचार एजेंसी से कहा, “मैच भारत के पक्ष में है. इंग्लैंड तीन विकेट गंवा चुका है. इंग्लैंड का मौसम मैच में बेहद अहम भूमिका अदा करता है. अगर बादल छाए रहे, तो भारत के चांस ज्यादा होंगे. या तो भारत जीतेगा, या फिर मैच ड्रॉ होगा.”
एकेडमी में कोचिंग ले रहे प्रशांत ने कहा, “आकाश दीप अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. भारत मैच जीतेगा, लेकिन यह क्रिकेट है कुछ भी हो सकता है.”
एकेडमी के एक अन्य युवा क्रिकेटर ने कहा, “अगर भारत पहले सेशन में दो विकेट लेता है, तो मैच उसके नाम होगा. अगर पहले सेशन में विकेट नहीं गिरा, तो मुकाबला ड्रॉ हो सकता है. हम चाहते हैं कि भारत मैच जीते.”
भारत एजबेस्टन में अपना नौंवा टेस्ट मैच खेल रहा है. उसने यहां पिछले आठ में से सात टेस्ट गंवाए हैं, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा था. ऐसे में अगर टीम इंडिया सीरीज के इस दूसरे मैच को जीत लेती है, तो यहां जीत का सूखा भी खत्म हो जाएगा.
भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट की बात करें, तो टीम इंडिया ने शुभमन गिल (269) के दोहरे शतक की मदद से पहली पारी में 587 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमट गई.
टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 427/6 रन पर घोषित की. इसी के साथ इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया. चौथे दिन के खेल तक इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर 72 रन बना लिए हैं. मेजबान टीम को यहां से जीत के लिए 536 रन की दरकार है.
–
आरएसजी/एएस