Saturday , 23 September 2023

आईजीआई एयरपोर्ट पर 93 लाख रुपये का सोना बरामद

नई दिल्ली, 29 अगस्त . सीमा शुल्क अधिकारियों ने दिल्ली हवाईअड्डे पर सोने की तस्करी के तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी मंगलवार को दी.

मामलों में सभी आरोपी दुबई से आये थे. एक सीमा शुल्क अधिकारी ने कहा कि यात्रियों के सामान की जांच और व्यक्तिगत तलाशी में सोने के पेस्ट वाले आठ अंडाकार आकार के कैप्सूल बरामद हुए. उक्त पेस्ट से कुल 1810 ग्राम शुद्ध सोना निकाला गया, जिसका टैरिफ मूल्य 93,67,629 रुपये है.

अधिकारी ने कहा कि एक मामले में, एक महिला यात्री अपने बालों के जूड़े में छिपाकर सोने के पेस्ट वाले चार अंडाकार आकार के कैप्सूल ले जा रही थी, जिनका वजन कुल 870 ग्राम था. बरामद सोने को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया है.

एफजेड

Check Also

झारखंड के चाईबासा में मंगेतर के दोस्तों ने किया युवती का गैंगरेप, पांच गिरफ्तार

रांची, 22 सितंबर . झारखंड के चाईबासा में एक युवती के साथ उसके मंगेतर के …