वैश्विक तेजी के दम पर एमसीएक्स में सोने के दाम बढ़े

मुंबई, 10 अप्रैल . मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में बुधवार को जून का सोना वायदा 0.07 प्रतिशत चढ़कर 71,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

वैश्विक बाजार में तेजी के अनुरूप घरेलू वायदा बाजार में सोने के दाम बढ़े.

एमसीएक्स पर आज सोने और चांदी दोनों की कीमतों में तेजी रही.

इस साल 5 जून को परिपक्व होने वाला सोना वायदा एमसीएक्स पर 50 रुपये या 0.07 प्रतिशत की उछाल के साथ 71,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. पिछला बंद 71,340 रुपये पर दर्ज किया गया था.

वैश्विक बाजार में बुधवार सुबह के कारोबार में सोने की कीमतें 2,351.94 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड-उच्च स्तर के करीब थीं. बढ़ते भू-राजनीतिक जोखिमों और बढ़ती मुद्रास्फीति के बीच केंद्रीय बैंकों की बड़ी खरीदारी ने कीमती धातु की मांग को समर्थन दिया. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती के संकेतों से भी सोने की मांग में बढ़ी है.

इस साल सोने की कीमतें अब 14 फीसदी तक बढ़ गई हैं.

भारतीय बाजार में आज कुछ उतार-चढ़ाव के साथ सोने की कीमतें स्थिर रहीं. दिल्ली में 24 कैरेट सोना (हाजिर) की कीमत लगभग 71,890 रुपये प्रति 10 ग्राम थी जबकि मुंबई में यह 71,790 रुपये थी. चेन्नई में सोने की कीमत सबसे अधिक 72,150 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जबकि कोलकाता और बेंगलुरु में यह लगभग 71,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था.

एमसीएक्स में चांदी का मई वायदा 245 रुपये यानी 0.30 फीसदी चढ़कर 82.695 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया.

भारतीय बाजार में सोने की मांग वैवाहिक सीजन से भी प्रेरित है. हालांकि, सर्राफा कारोबारियों का मानना है कि सोने की बढ़ती कीमतें इस मांग को कम कर रही हैं क्योंकि सोना मध्यमवर्गीय परिवारों की पहुंच से बाहर होता जा रहा है.

एकेजे/