सोने की कीमत गिरी, चांदी में आई तेजी

नई दिल्ली, 23 मई . सोने और चांदी की कीमत में शुक्रवार को उतार-चढ़ाव देखने को मिली. एक तरफ सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई है तो दूसरी तरफ चांदी के दाम में तेजी दर्ज की गई है.

इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 45 रुपए कम होकर 95,471 रुपए हो गया है. इससे पहले 24 कैरेट के सोने की कीमत 95,516 रुपए प्रति 10 ग्राम थी.

22 कैरेट सोने का भाव कम होकर 87,451 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 87,493 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था. वहीं, 18 कैरेट सोने की कीमत कम होकर 71,603 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि पहले 71,637 रुपए थी.

सोने के उलट चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. चांदी का दाम 390 रुपए बढ़कर 96,909 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 96,519 रुपए प्रति किलो था.

वायदा बाजार में भी सोने और चांदी ने विपरीत रुझान दिखाया. सोने के 5 जून 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.59 प्रतिशत बढ़कर 96,100 रुपए हो गई है. चांदी के 4 जुलाई 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.60 प्रतिशत कम होकर 97,212 रुपए हो गई है.

कामा ज्वेलरी के एमडी कॉलिन शाह ने कहा,”इस सप्ताह कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव के कारण बुलियन बाजार का प्रदर्शन अस्थिर रहा. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में सप्ताह के दौरान मजबूत उछाल आया और शुक्रवार की सुबह तक यह लगभग 3 प्रतिशत बढ़कर 3,303.92 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इसका कारण डॉलर का कमजोर होना है, जिसमें इस सप्ताह 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गई, इसकी वजह अमेरिका के राजकोषीय परिदृश्य के बारे में निवेशकों की बढ़ती चिंताएं भी हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि घरेलू बाजार में हफ्ते के दौरान सोने की कीमतें 93,000 रुपए से लेकर 96,000 रुपए प्रति 10 ग्राम की रेंज में रही. इसका कारण अंतरराष्ट्रीय कारकों का प्रभाव था, जिससे घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में तेजी आई.

एबीएस/